मध्यप्रदेश

मप्र में कोरोना: बीते एक दिन में 228 नए संक्रमित, दो मरीजों की गई जान

भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते कई दिनों से प्रदेशभर में 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। हालांकि आज कल के मुकाबले कम मरीज मिले हैं। जहां शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 247 नए मरीज मिले थे, वहीं आज शनिवार को बीते 24 घंटे में 228 संक्रमित मिले हैं। जबकि मौतों का आंकड़ा कल जैसा ही है। आज लगातार दूसरे दिन दो मरीजों की मौत हुई है। यह दोनों मरीज इंदौर और जबलपुर के हैं।

प्रदेश में जिले वार मरीजों की बात करें तो आज भी सबसे ज्यादा 90 मरीज इंदौर में मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल है। यहां पर इस दौरान 55 संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा अशोकनगर में 1, बैतूल में 2, डिंडौरी में 3, गुना में 2, ग्वालियर में 4, हरदा में 3, होशंगाबाद में 2, जबलपुर में 31, कटनी में 2, खंडवा में 1, खरगोन में 4, मंडला में 1, मुरैना में 3, नरसिंहपुर में 6, रायसेन में 5, रतलाम में 2, सागर में 1, सीहोर में 6, शिवपुरी में 1, उज्जैन में 3 संक्रमित मिले है।





आज प्रदेशभर में मिले मरीजों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1555 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 1555 मरीजों में सिर्फ 84 ही ऐसे मरीज हैं जो अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से ही 12 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अब तक प्रदेश में 10 लाख 49 हजार 663 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 37 हजार 352 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 756 की मौत हो चुकी है। शनिवार को प्रदेश में 263 मरीज ठीक हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button