प्रमुख खबरें

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राहत: 24 घंटे में मिले 8,954 नए मरीज, देश में सक्रिय मरीज सिर्फ 99 हजार

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के बाद दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना महामारी (corona pandemic) का खतरा मंडराने लगा है। यहां तक की कई देशों ने प्रभावित देशों में अपनी उड़ानों को भी प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं भारत (India) ने भी आज से कोरोना की गाइडलाइनों (Corona’s guidelines) में कई तरह का बदलाव किया है। इस दहशत के बीच देश में कोरोना के मामलों में राहत जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज देश भर में 8,954 नए मरीज मिले हैं और 10,207 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 267 मरीजों की जान गई है।

आज देश भर में 10 हजार से अधिक मरीजों के ठीक होने के बाद भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से घटकर 99 हजार पर पहुंच गई है। जो कि यह आंकड़ा करीब डेढ़ साल में सबसे कम है। यही नहीं रिकवरी रेट (recovery rate) भी तेजी से बढ़ते हुए 98.36 पर्सेंट हो गया है, जो बीते साल मार्च के बाद से अब तक का निचला स्तर है। एक्टिव केसों के प्रतिशत के लिहाज से देखें तो अब यह आंकड़ा सिर्फ 0.29 पर्सेंट ही रह गया है, जो काफी कम है।

नए वैरिएंट को लेकर भारत में बढ़ी सख्ती
भारत में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सख्ती बरती जा रही है। कई राज्यों में प्राइमरी स्कूलों (primary schools) को खोलने के फैसले को एक बार फिर से कुछ और दिनों के लिए टाल दिया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट्स पर भी सख्ती बरती जा रही है। आज से ही इंटरनेशनल ट्रैवलर्स (International Travelers) के लिए नए और सख्त नियम लागू किए गए हैं। अब भारत आने वाले किसी भी शख्स के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट (negative report of corona) जरूरी होगी और उसे पिछले 14 दिनों की अपनी ट्रैवल हिस्ट्री भी बतानी होगी। यही नहीं राज्यों को टेस्ट्स में तेजी लाने को भी कहा गया है ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के किसी भी खतरे को समझकर उससे निपटने के प्रयास किए जा सकें।





देश में अब तक लगे 124.10 करोड़ कोरोना टीके
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना संक्रमण से निपटने में वैक्सीनेशन (vaccination) से भी मदद मिली है। अब तक देश में 124.10 करोड़ कोरोना टीके लग चुके हैं और यह अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना से आने वाले दिनों में और राहत मिलेगी। हालांकि द. अफ्रीका से एक बार फिर खतरे के संकेत दुनिया को मिल रहा है। यहां पहली बार पाया गया ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैलने वाला कोरोना संक्रमण है और इसके चलते चिंताएं बढ़ गई हैं। इजरायल, जापान जैसे कई देशों ने अपनी सीमाओं को सील किया है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर रोक लगा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button