ताज़ा ख़बर

पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकियों का किया खात्मा, एक है जैश का सरगना

जम्मू। जम्मू-कश्मीर Jammu&Kashmir() में पुलवामा जिले (Pulwama District) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) को आज फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) की ओर से सुरक्षाबलों को राजपोरा इलाके में एक मकान में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और CRPF की टीम ने छापामार कारवाई की। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) को मार गिराया है।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का सरना यासिर भी मारा गया है। वह IED बनाने का मास्टर माइंड (master mind) भी बताया जा रहा है। जबकि दूसरे आतंकी की पहचान फुरकान (furkan) के रूप में हुई है। वह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था। राजपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना के बाद मंगलवार देर रात पूरे इलाके में चेकिंग शुरू कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक इलाके में दो से तीन पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं। उनकी लंबे समय से तलाश की जा रही है।





बीते महीने हुई थीं पांच मुठभेड़
नवंबर माह में सुरक्षाबलों ने पांच मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को मार गिराया था। 11 नवंबर को कुलगाम में टीआरएफ के दो, 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में दो,17 नवंबर को कुलगाम में एक टीआरएफ कमांडर (TRF Commander) समेत पांच व श्रीनगर के रामबाग में तीन आतंकी मारे गए हैं।

घाटी में एक साल में 148 आतंकी हुए ढेर
इस वर्ष घाटी में हुए विभिन्न आपरेशनों के दौरान अभी तक 148 आतंकियों को मार गिराने में सफ लता हाथ लगी है। इनमें विभिन्न संगठनों के कई कमांडर भी हैं। लश्कर, जैश, हिजबुल, टीआरएफ समेत सभी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button