खेल

सीडब्ल्यूजी 2022: स्मृति की इस पारी के आगे तहस-नहस हुआ पाक, भारत ने 8 विकेट से रौंदा

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली जीत दर्ज कर ली है। भारतीय महिला क्रिकट टीम ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से करारी मात दी है। पाकिस्तान द्वारा 18 ओवर में बनाए गए 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी की स्टाइल में शानदार छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। इसके साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली जीत दर्ज की।

भारत की इस शानदार जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। इस शानदार जीत में सबसे पहले तो गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। स्नेहा राणा और राधा यादव ने सबसे अधिक 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं टीम इंडिया की बैटिंग की बात करें तो पारी की शुरूआत करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के 35 बॉलों में 64 रनों की साझेदारी की। हालांकि शेफाली की पारी की कुछ खास नहीं रही। वह 9 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गर्इं।

मंधाना ने खेली विस्फोटक पारी
शेफाली के आउट होने के बाद स्मृति का साथ देने एस मेघना आईं। स्मृति ने मेघना के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 63 रनों की पारी की खेली। अपनी इनिंग में स्मृति ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. लंबे वक्त से एक बड़ी पारी का इंतजार कर रही स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के बॉलर्स पर जमकर कहर ढाया। इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है।





भारत के दो प्वाइंट हैं, लेकिन उसका नेट-रनरेट काफी ज्यादा है। पाकिस्तान ने अपने शुरूआती दोनों मैच गंवाए हैं और वह ग्रुप में सबसे नीचे है। शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप ए के पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है। भारत का अब अगला मैच बारबाडोस के खिलाफ 3 अगस्त को होगा।

दिग्गजों ने की मंधाना की तारीफ
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में स्मृति मंधाना की ओर से खेली गई पारी के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हीं की बात कर रहा है। स्मृति मंधाना के लिए कई कई दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि स्मृति मंधाना ने आज अपनी क्लास दिखा दी है, भारतीय लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वसीम जाफर ने भी स्मृति मंधाना की तारीफ की है।

99 रनों पर ढेर हो गई थी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम सिर्फ 99 रन पर ही आॅलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा अली ने 32 रनों की पारी खेली, जो सबसे हाई स्कोर रहा। जबकि टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत की तरफ से स्नेह राणा, राधा यादव को 2-2 विकेट मिले जबकि रेणुका-मेघना और शेफाली को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान का इस मैच में कितना बुरा हश्र हुआ, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट 3 रनों के भीतर गंवा दिए। पाकिस्तान का छठा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा और 99 पर टीम आॅलआउट हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button