विदेश

पंजशीर में जंग के बीच अफगानिस्तान में आज होगी तालिबानी सरकार की ताजपोशी, अखुंदजादा होंगे देश के सर्वोच्च नेता

नई दिल्ली। तालिबान ()Taliban अफगानिस्तान (Afaganistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) में नई सरकार (new government) के निर्माण की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। माना जा रहा है कि आज जुमे की नमाज (Juma prayer) के बाद ईरान (Iran) की तर्ज पर तालिबान की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। सबसे बड़े धार्मिक नेता मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा (Religious leader Mulla Hebatullah Akhundzada) को देश का सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल के राष्ट्रपति पैलेस में नई सरकार के गठन की तैयारियां लगभग पूरी हैं।

तालिबानी वरिष्ठ नेता अहमदुल्लाह मुत्तकी (Ahmadullah Muttaki) ने सोशल मीडिया (social media) पर बताया कि राष्ट्रपति भवन (President’s House) में एक समारोह की तैयारी हो रही है। अखुंदजादा सबसे बड़े राजनीतिक और धार्मिक प्राधिकारी होंगे। उनका पद राष्ट्रपति से भी ऊपर होगा और वह सेना, सरकार तथा न्याय व्यवस्था के प्रमुखों की नियुक्ति कर सकेंगे। देश के राजनीतिक, धार्मिक और सैन्य मामलों में उनका निर्णय आखिरी माना जाएगा। राष्ट्रपति पैलेस में एक भव्य समारोह किया जाएगा, तालिबान द्वारा इसकी तैयारी लंबे वक्त से की जा रही है।

तालिबान इस बार अफगानिस्तान में ईरान के मॉडल (models of iran) से सरकार बना सकता है. जहां एक सुप्रीम लीडर (supreme leader) होगा और उसके अंतर्गत President या PM सरकार को चलाएगा। तालिबान पहले ही कई अहम पदों, मंत्रालयों पर अपने लोगों की नियुक्ति कर चुका है। तालिबान की ओर से अब दुनिया के अलग-अलग देशों से संपर्क साधा जा रहा है। तालिबान ने देशों को भरोसा दिलाया है कि सभी देश अपनी एम्बेसी को चालू रखें किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। स्थानीय स्तर पर भी तालिबान लोगों से काम पर लौटने की अपील कर रहा है।





कंधार से चलेगा राजकाज
अफगानिस्तान में तालिबान का सबसे बड़ा ठिकाना कंधार (Kandhar) है। तालिबान के कई बड़े नेता कंधार में ही छिप कर रहते हैं। इसलिए नई सरकार का ज्यादातर कामकाज भी कंधार से ही चलेगा। सर्वोच्च नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा यहीं से सरकार का काम-काज देखेगा।

पंजशीर में अब भी गर्म है माहौल
एक तरफ तालिबान काबुल में सरकार बनाने में जुटा है, तो दूसरी ओर पंजशीर इलाके में वह नॉर्दर्न एलायंस (Northern Alliance) का सामना कर रहा है। पंजशीर (Panjshir) अभी तक तालिबान के कब्जे में नहीं आया है, वह लंबे वक्त से इसे पाने की कोशिश में है। वहीं सोमवार से पंजशीर के बाहरी इलाकों में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच जंग चल रही है। कई लोगों को मारे जाने की खबर भी है, इस बीच नॉर्दर्न एलायंस ने बयान दिया है कि तालिबान की ओर से गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि वह पंजशीर में घुस गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button