खेल

आज भिड़ेंगे MI-CSK: प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखने धोनी को जीत जरूरी, नहीं तो मुंबई जैसा होगा हाल

मुम्बई। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज गुरुवार को आईपीएल 2022 का 59वां टूर्नामेंट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज होने वाले इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मुंबई के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा। वहीं अगर सीएसके को भी मुंबई की तरह रेस से बाहर होना पड़ेगा। चेन्नई के 11 मैचों में चार जीत के बाद आठ अंक हैं और वह तालिका में मुम्बई से एक स्थान ऊपर नौंवें स्थान पर है।

चेन्नई की टीम और विदेशी सलामी बल्लेबाज की एक अनोखी कहानी रही है। मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसी के बाद डेवन कॉन्वे इस सूची में शामिल हो चुके हैं। अपने पिछले तीन मैचों में 87, 56 और 85 का स्कोर बनाकर वह शानदार लय में नजर आए हैं। खासकर स्पिन के विरुद्ध वह आग बनकर बरसे हैं। स्पिन के खिलाफ उन्होंने 196.55 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं।

खराब दौर से गुजर रही मुम्बई की टीम में टिम डेविड एकमात्र चमकता सितारा हैं। गेंद को मैदान के बाहर भेजने की क्षमता रखने वाले टिम डेविड चेन्नई की डेथ गेंदबाजी के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का प्रयास करेंगे। उम्मीद के विपरित, 2021 से खेले गए सभी टी20 मैचों में स्पिन के खिलाफ उनकी औसत (40.88) काफी बेहतर रही है।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मुम्बई के इशान किशन ने हालिया मैचों में 51 और 45 रन बनाकर अपनी फॉर्म को वापस पा लिया हैं। चेन्नई के विरुद्ध उन्होंने सात मैचों में 34 की औसत से 174 रन बनाए हैं। पावरप्ले में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह इस सीजन में पहले छह ओवरों के दौरान केवल तीन बार आउट हुए हैं।

वेस्टइंडीज के दिग्गज चैंपियन ड्वेन ब्रावो इस सीजन में चेन्नई की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल के इतिहास में ब्रावो ने मुंबई के विरुद्ध सर्वाधिक 33 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में भी वह प्रभावशाली रहे हैं और इस सीजन वानखेड़े में खेले गए दो मैचों में उनके नाम पांच सफलताएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button