मध्यप्रदेश

अब राजगढ़ दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प : मारपीट के बाद की आगजनी और तोड़फोड़, पुलिस पर भी किया हमला

भोपाल। खरगोन में रामनवमी के दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसा का मामला अभी तक ठंडा नहीं पड़ा था कि अब रायगढ़ में दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही थी। दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद आगजनी और तोड़फोड़ हुई। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उग्र उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर मौक पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया।

पुलिस के मुताबिक विवाद की शुरूआत जमीन को लेकर हुई. पहले करेणी गांव के आल्लावेली ने मोहन वर्मा पर हमला बोल दिया। जिसके बाद मोहन वर्मा के करीबियों ने आल्लावेली के बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते मारपीट हिंसा में बदल गई और भीड़ ने आल्लावेली के घर में आग लगा दी। इस हिंसा में पुलिसवालों समेत दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। एसडीएम और थाना प्रभारी की गाड़ी पर पथराव किया।

वहीं रायगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने न्यूज एजेंसी बताया-करेड़ी गांव में दो गुटों में झड़प हो गई। एक दुकान और 2-3 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत सामान्य है। हमने आंसू गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति नियंत्रण में है।”





झगड़े की शुरूआत करेणी गांव के आल्लावेली और मोहन वर्मा के बीच विवाद से हुई। इनके बीच जमीन के लेकर विवाद है। आल्लावेली ने मोहन वर्मा के साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद मोहन वर्मा के करीबियों और आल्लावेली के समर्थकों में मारपीट होने लगी। देखते ही देखते मामूली विवाद हिंसा में बदल गया। हिंसक भीड़ ने आल्लावेली के घर में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार हिंसा में दोनों पक्षों के अलावा पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।

आला-अधिकारी मौके पर मौजूद
वहीं झड़प की जानकारी मिलते ही वहां पुलिस-प्रशासन पहुंची और उनपर भी भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैद्य, राजगढ़ तहसीलदार और कोतवाली पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद राजगढ़ रढ प्रदीप शर्मा, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एएसपी मनकामना प्रसाद समेत आसपास के थाने की पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। फिलहाल हिंसा को देखते हुए करेणी गांव में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है ताकि हालात और ना बिगड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button