सीएम शिवराज ने कहा…मप्र में जुलाई में मिलेगी वैक्सीन की पर्याप्त डोज

मध्यप्रदेश। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि वैक्सीनेशन (vaccination) का नया रोडमैप बनाया जा रहा है। 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए 21 जून से वैक्सीन केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी। इसके बाद जुलाई से प्रदेश को पर्याप्त डोज उपलब्ध हो जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के बाद अब सरकार वैक्सीनेशन पर फोकस कर रही है। इसको लेकर मंत्रियों के साथ चर्चा की जा रही है। रविवार को 8 लाख 37 हजार डोज मिले हैं। इसमें से कोवैक्सिन के सिर्फ 2 लाख डोज हैं। यही वजह है कि प्रदेश में पहला डोज कोवीशील्ड का लगाया जाएगा। इसके लिए ज्यादा सत्र आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन को जन अभियान कैसे बनाएं यह विचार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को रिकॉर्ड समय में पूरा करना है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला (Dr. Santosh Shukla) ने प्रदेश में वैक्सीन की कमी को खारिज करते हुए कहा कि हर दिन पूरे प्रदेश में करीब सवा लाख लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। इस लिहाज से पर्याप्त टीका उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा फोकस दूसरा डोज लगवाने को लेकर है।
भोपाल में लगेंगे 40 हजार डोज
भोपाल में सोमवार को 40 हजार लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए करीब 160 सेंटर केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा नगर निगम और sdm के अधीन 125 टीमें रहेंगी। यह टीमें पहला और दूसरा दोनों डोज हर उम्र वर्ग में लगाएंगी। इस तरह करीब 280 सत्र आयोजित किए गए हैं, जो अब तक के सर्वाधिक हैं। लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन हुआ तो सोमवार को रिकार्ड बन सकता है। अभी तक भोपाल में एक दिन में सर्वाधिक 40,244 लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकार्ड है।
आज कैबिनेट बैठक में CM ने कहा
प्रदेश में 3 दिन वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा ।
ग्राम स्तर तक लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए महा-अभियान।
1,2,3 जुलाई को होगा वैक्सीनेशन महाअभियान।
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पंचायत स्तर तक वैक्सीनेशन के लिए जुटे।
स्व सहायता समूह, कोरोना वालंटियर, जन अभियान परिषद, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और जिले का प्रशासनिक अमला वैक्सीनेशन के महाअभियान में जुटे।