ताज़ा ख़बर

8 राज्यों को मिले नए गवर्नर, एमपी के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल

ताजा खबर: नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट के विस्तार (Modi cabinet expansion) से पहले देश के आठ राज्यों में नए राज्यपालों (governors) का ट्रांसफर किया गया है। जबकि कुछ की नई नियुक्तियां की गई हैं। राष्‍ट्रपति भवन (President’s House) की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय मंत्री की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को कर्नाटक (Karnataka) का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है। मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) मध्‍यप्रदेश (mp) का राज्यपाल बनाया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, मिजोरम (Mizoram) के राज्‍यपाल पीएस श्रीधरन पिल्‍लै (PS Sreedharan Pillai) को ट्रांसफर करके गोवा (Goa) का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है।

इसी तरह हरियाणा (Haryana) के राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya) को ट्रांसफर करके त्रिपुरा (Tripura) का राज्‍यपाल बनाया गया है जबकि त्रिपुरा के राज्‍यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को ट्रांसफर करके झारखंड (Jharkhand) का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया है।

बंडारू दत्‍तात्रेय (Bandaru Dattatreya) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से ट्रांसफर करके हरियाणा का राज्‍यपाल बनाया गया जबकि डॉ. हरिबाबू कंभापति (Dr. Haribabu Kambhapati) को मिजोरम (Mizoram) का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है।





राजेंद्र विश्‍वनाथ अरलेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल होंगे। राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार (Ajay Kumar) की विज्ञप्ति के अनुसार, यह नियुक्तियां ऑफिस में कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी मानी जाएंगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button