प्रमुख खबरें

फिर डरा रहा कोरोना: देश में आज मिले 45,352 नए मरीज, सक्रिय मरीज फिर पहुंचे चार लाख के पास

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना महामारी (Corona pandemic) की दूसरी लहर (Second wave) थमने के बाद एक बार फिर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे तीसरी लहर (Third Wave) की आहट माना जा रहा है। देश में करीब दस दिनों से हर दिन 40 से 45 हजार के नए संक्रमित सामने आ रहे हैं और आज भी यही स्थिति रही। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आज 45,352 संक्रमित पाए गए। वहीं 34,791 लोग ठीक होकर अपने घर गए। आज मिले संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा 32,092 नए मरीज केरल से मिले हैं।

देश में 3,99,778 एक्टिव केस है, जो कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी की भी चिंता बढ़ाने वाली है। वहीं रिकवरी रेट राहत देने वाली है। भारत में 100 में करीब 97 कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। अभी तक देश में 3,20,63,616 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि कल दो महीने बाद सबसे ज्यादा 47,092 नए मरीज मिले थे, आज इन मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। 24 घंटे के अंदर करीब 1700 मरीज कम हुए हैं।





केरल में कोविड-19 के 32,097 नये मामले, 188 मरीजों की मौत
केरल (Kerala) में गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 32,097 नये मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 188 दर्ज की गई। 188 मरीजों की मौत के बाद केरल में मृतकों की संख्या 21,149 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,60,248 हो गयी। राज्य में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गयी है। विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button