मध्यप्रदेश

मंत्रियों को शिवराज का सख्त निर्देश: सिफारिशों का सत्यापन कर विभागीय मंत्री करें तबादला

मध्य प्रदेश : भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी तबादलों (transfers) के बीच फर्जी नोटशीट (fake note sheet) के माध्यम से तबादला कराने की सिफारिश के मामले में अब सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रियों (ministers) से सख्त लहजे में कहा है कि बगैर जांच किए कोई भी तबादला न किया जाए। उन्होंने मंत्री स्वयं शिफारिशों का सत्यापन करें और सिफारिश करने वाले विधायकों से पूछताछ करने के बाद तबादले का आदेश जारी करे। बता दें कि तबादलों की मियाद आज खत्म हो रही है, लेकिन राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 7 अगस्त तक तबादले करने की मंजूरी दे दी है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों फर्जी नोटशीट पर के आधार पर तबादलों की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद से मुख्यमंत्री ने मंत्रयों को यह निर्देश दिया है। फर्जी नोटशीट पर पहुंची तबादलों की सिफारिश के मामले में अब पुलिस भी एक्शन में आ गई है और अपनी जांच तेज कर दी है। भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal crime branch) को शक है कि इस मामले में कोई बड़ा गिरोह शामिल है, जिसने सांसद विधायकों के हस्ताक्षर तैयार कर नोटशीट बनाई है। सबसे ज्यादा अनुशंसा रायसेन जिले के सिलवानी विधायक रामपाल सिंह के नाम से की गई है। इन अनुशंसा की जांच में अब 12 जिलों की पुलिस जुट गई है।





जांच के लिए तीन टीमों का गठन
फर्जी नोटशीट भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya), देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी (Mahendra Singh Solanki), राजगढ़ सांसद रोडमल नागर (Rodmal Nagar) और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह (Rampal Singh) के नाम से भेजी गई थी। क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है। पिछली कैबिनेट में मंत्रियों ने तबादलों को लेकर तारीख बढ़ाई जाने की मांग रखी थी। जिसे 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त किया गया था। लेकिन अब तबादलों को लेकर की जारी सिफारिशों के सत्यापन की कवायद तेज हो गई है। उसी के बाद तबादला आदेश जारी होंगे।

गृहमंत्री ने कहा-दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने फर्जी नोट शीट के माध्यम से तबादलों की सिफारिश करने के मामले को बहुत ही गंभीर बताया है और उन्होंने कहा है कि जो भी गिरोह इस मामले में लिप्त है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। गृहमंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि फर्जी सिफारिशों की नोटशीट की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button