भोपालमध्यप्रदेश

तीन दागी विधायकों की सदस्‍यता रद्द करो: आप

आम आदमी पार्टी ने सौंपा प्रमुख सचिव को ज्ञापन

भोपाल। मध्‍यप्रदेश के तीन दागी विधायकों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। उनकी सदस्‍यता समाप्‍त करने के लिए आप का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह से मिला। इधर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी दागी विधायकों की सदस्‍यता समाप्‍त करने की पैरवी की है।

आम आदमी पार्टी का आरोप के की भाजपा के विधायकों को कोर्ट के आरोपी घोषित होने के बाद भी विधानसभा की सदस्यता निरस्त नही की है। आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने 1994 में जनपद सदस्य का चुनाव सामान्य वर्ग से, 1999 नगरपालिका का चुनाव ओबीसी और 2020 का विधानसभा चुनाव खुद को अनुसूचित जाति का बताकर लड़ा था। इस मामले में कोर्ट ने जजपाल सिंह जज्जी को दोषी पाया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में यह फर्क देखा जा सकता है, वह जज्‍जी पर कार्रवाई नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिल्ला चिल्ला कर खुद को अनुसूचित जाति जनजाति के हितैषी बताते है लेकिन  दोषियों पर कार्यवाही नहीं करते हैं। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जजपाल सिंह जज्जी, राहुल लोधी और अजब सिंह कुशवाह की सदस्यता निरस्त नहीं की गइ तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।

ज्ञात रहे कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में यह मामला उठ सकता है। क्‍योंकि सत्र के पहले हाईकोर्ट ने तीन विधायकों का निर्वाचन शून्य घोषित करने के आदेश दिए हैं। टीकमगढ़ जिले की खरगापुर से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी और अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी ओर इससे पूर्व मुरैना जिले की सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को दो साल की सजा होने के बाद उनके खिलाफ भी ऐसा ही आदेश जारी हुआ था। इधर नेता प्रतिपक्ष ने भी कहा कि यदि सरकार निष्पक्ष कार्यवाही की पक्षधर है तो न्यायालय के आदेश के बाद विधायक जजपाल सिंह जज्जी और राहुल लोधी के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाये। इस मामले को लेकर मैं विधानसभा के पीएस और अध्यक्ष से मुलाकात करूंगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button