ताज़ा ख़बर

इंदौर के मेयर क्यों बोले- लगता है अब डंडा लेकर निकलना पड़ेगा..

सफाई के सिरमौर शहर की व्यवस्था चरमराई तो हुए गुस्सा

इंदौर। आम तौर पर शांत और खुशमिजाज रहने वाले मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने अचानक तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। बुधवार की इंदौर की सड़कों पर दौरा करने निकले मेयर सफाई की अव्यवस्था देखकर इतने नाराज हुए कि स्टाफ को यहाँ तक कह दिया-नरमी की भाषा आप लोगों को समझ नहीं आ रही है। लगता है अब डंडा लेकर निकलना पड़ेगा।

दरअसल बीते कुछ हफ्तों से इंदौर की सफाई व्यवस्था में अचानक लापरवाही नजर आने लगी है। न कर्मचारी समय पर और सही काम कर रहे हैं न घर-घर जाने वाली कचरा गाड़ियाँ घरों पर पहुँच रही हैं। इसका असर शहर की सफाई पर साफ दिख रहा है। आज जब मेयर दौरा करने निकले तो उन्हें जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदगी नजर आई, इससे वे गाड़ी से उतरे और नगर निगम की टीम पर सख्त नाराजगी जाहिर की। वे यहाँ तक बोल गए कि मेरा ही वार्ड गंदा है तो बाकी शहर की क्या उम्मीद करूं। लगता है आप लोगों को नरम भाषा समझ नहीं आ रही है। अब डंडा लेकर निकलना पड़ेगा। जो लोग काम नहीं करना चाहते उन्हें ट्रेंचिंग ग्राउंड भिजवाओ और यहाँ बाहरी कर्मचारियों को सफाई में लगाएं।

 सातवीं बार नंबर वन होने की कोशिश

इंदौर लगातार छह बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हो रहा है लेकिन इस बार मामला गड़बड़ होता दिख रहा है। दरअसल दो महीने पहले कमिश्नर प्रतिभा पाल का तबादला हो गया। उनके बाद आईं नई कमिश्नर हर्षिका सिंह को अभी शहर और यहाँ की सफाई व्यवस्था समझने में वक्त लग रहा है लिहाजा निगम की टीम ने काम में ढील दे दी है जिसका असर शहर की सफाई व्यवस्था पर साफ नजर आ रहा है।

  सर्वेक्षण टीम आने वाली है

सातवीं बार स्वच्छ शहर का खिताब जीतने की कोशिश कर रहे इंदौर को जल्दी ही स्वच्छता सर्वेक्षण टीम का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था से शहर के दावे पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। पिछली बार भी इंदौर को सूरत सहित अन्य शहरों से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा था। मेयर पुष्यमित्र भार्गव के लिए इसलिए भी चुनौती है कि उनके कार्यकाल में पहली बार स्वच्छता का सर्वे होगा और निगम को सातवीं बार नम्बर वन बनाने का संकल्प उनके साथ पूरी परिषद् ने लिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button