ताज़ा ख़बर

UP Chunav 2022: 15 साल में पहली बार जेल में आजम, अतीक और मुख्तार, सम्मेलन में बोले गृहमंत्री शाह

लखनऊ – यूपी विधानसभा चुनाव को चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। यूपी के प्रमुख शहर लखनऊ में प्रबृद्धजन संवाद को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बेहतर कानून व्यवस्था को सुशासन का एक मापदंड बताते हुए कहा कि पिछली सरकारों में धर्म विशेष के अपराधियों के खिलाफ कोई भी मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जाता था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने चेहरा और धर्म देखकर नहीं, बल्कि अपराध देखकर कार्रवाई की।

प्रबुद्ध जनों से संवाद करते हुए अमित शाह ने कानून व्यवस्था का उदाहरण दिया कि 15 वर्ष में यह इकलौता ऐसा कालखंड है, जिसमें आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी-योगी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने स्थिर सरकार दी है। प्रदेश को नंबर 1 बनाने के लिए भाजपा को पांच वर्ष का समय और दें, क्योंकि यूपी जातिवादी, परिवारवादी और तुष्टिकरण वाली सरकारें प्रदेश का भला नहीं कर सकतीं।

विकास यात्रा से जुड़ने के लिए वोट दें
प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सिर्फ वोट का प्रश्न नहीं है। इस विकास यात्रा में आपका मन से जुड़ना महत्वपूर्ण है। सरकार बनने पर उसे चला तो कोई दल सकता है, लेकिन जनता में आकांक्षा, उत्साह और विश्वास जगाना अहम है, जो कि मोदी-योगी सरकार ने किया है। संवाद कार्यक्रम के मंच पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और विधि मंत्री व लखनऊ छावनी से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक भी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button