खरगौनमध्यप्रदेश

खरगोन में रामनवमी पर निकली भगवान राम की भव्य शोभायात्रा, मुस्लिम समाज ने ऐसे जीता दिल

प्रशासन की पुख्ता व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस की समाप्ति पर अधिकारियों ने भी चैन की सांस ली। बता दें, जिला प्रशासन ने पिछले साल से सबक लेते हुए इस वर्ष रामनवमी के जुलूस के लिए बड़े पैमाने पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के सुरक्षात्मक इंतजाम किए थे

खरगोन। पूरे देश और प्रदेश में में गुरुवार को नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मप्र के हर शहर में भगवान राम की शोभा यात्रा चल समारोह या जुलूस के रूप में निकाली गई। इसी तरह खरगोन में भी रामनवी के मौके पर भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई, लेकिन इस साल यहां पर पत्थर की जगह फूल बरसाए गए हैं। शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समाज ने जगह-जगह फूल बरसाकर सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि बीते साल निकाले गए रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी। इसके बाद दंगा इतना भड़क गया था कि दंगाईयों ने कई हिन्दू परिवारों के घरों आग भी लगा दी थी और शहर में करीब एक महीने तक कर्फ्यू जैसे हालात रहे थे। लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला है।

इस साल निकली शोभायात्रा में राम नवमी का पूरा जुलूस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ साथ ही कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला। प्रशासन की पुख्ता व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस की समाप्ति पर अधिकारियों ने भी चैन की सांस ली। बता दें, जिला प्रशासन ने पिछले साल से सबक लेते हुए इस वर्ष रामनवमी के जुलूस के लिए बड़े पैमाने पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के सुरक्षात्मक इंतजाम किए थे। इधर खरगोन पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि खरगोन जिले में लगभग 20 स्थानों पर रामनवमी के जुलूस का चल समारोह निकला है।

सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस पर रखी गई नजर
खरगोन में रामनवमी पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा की शुरूआत ला चौक बस स्टैंड स्थित मंदिर से हुई। इसके बाद शोभा यात्रा तालाब चौक पर पहुंची। जहां पिछले साल हिंसा भड़की थी। लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग ही था। इस बार यहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत मंच लगाकर रामनवमी के जुलूस पर फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। इसे सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में भी देखा जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने पूरे जुलूस पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से नजर बनाए रखी। कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा ने कहा कि पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है।

पिछले साल हिंसा में घायल हो गए थे एसपी
बता दें, बीते वर्ष 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन के तालाब चौक पर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए थे। जिला प्रशासन को इस अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। बावजूद इसके तनाव बढ़ता गया था, जिसके चलते खरगोन जिले में कर्फ्यू लगाना पड़ा। पिछले वर्ष जुलूस में हुई हिंसा के बाद छह से ज्यादा जगह पथराव व 30 से ज्यादा दुकान-मकान में आगजनी भी हुई थी। वहीं, तत्कालीन एसपी के पैर में चोट भी आई थी। पिछली बार हुए पथराव में लगभग 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 25 से अधिक आम लोग घायल हुए थे। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इंदौर रेफर करना पड़ा था। वहीं एक अन्य व्यक्ति की हिंसा में मौत भी हो गई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button