भोपालमध्यप्रदेश

भाजपा सरकार की विफलताओं को और व्यापक स्तर पर करें प्रचार: नाथ ने सोशल मीडिया विभाग को दी सलाह

कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों और भाजपा सरकार द्वारा लगातार जनता को दी जा रही लच्छेदार, लुभावनी, जुमलेबाजी को जनता के समक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाएं, ताकि जनता के सामने भाजपा की सच्चाई उजागर हो सके।

भोपाल। मप्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कमर कस ली है। वह एक ओर जहां लगातार जिलों का दौराकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भोपाल पहुंचकर लगातार बैठकें भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया विभाग के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया विभाग केकार्यकर्ताओं में जोश भी भरा।

नाथ ने कहा की वर्तमान समय में सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है, आज इस बात की सबसे ज्यादा आवश्यकता है कि विगत 18 वर्षों से भाजपा सरकार की विफलताओं को व्यापक रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश भर में उठाया जा रहा है, इसे और व्यापक स्तर पर उठाया जाए। प्रदेश के शोषित और पीड़ित वर्ग की आवाज को बल प्रदान करना एक सजग विपक्ष होने के नाते कांग्रेस पार्टी का दायित्व भी है।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से करें निर्वहन
इसलिए कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों और भाजपा सरकार द्वारा लगातार जनता को दी जा रही लच्छेदार, लुभावनी, जुमलेबाजी को जनता के समक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाएं, ताकि जनता के सामने भाजपा की सच्चाई उजागर हो सके।

कांग्रेस के ऐतिहासिक निर्णयों का खूब करें प्रचार
वहीं नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णयों का प्रचार-प्रसार करें, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गये कार्यों का भी निष्पक्षता के साथ प्रचार-प्रसार करें। चाहे वह कांग्रेस का प्रचार-प्रसार हो या भाजपा की जनविरोधी नीतियों के संदर्भ में हो, सोशल मीडिया पर ऐसे आकर्षित करने वाले ऐसे पोस्ट करें जिससे जनता प्रभावित हो और कांग्रेस पार्टी को ताकत मिले।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button