मध्यप्रदेश

नरोत्तम का गंभीर आरोप: कश्मीरी पंडितों में भय पैदा कर उनकी वापसी रोकना चाहते हैं दिग्गी

मध्य प्रदेश: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) आर्टिकल 370 (Article 370) पर दिए बयान के बाद अब लगातार घिरते जा रहे हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे मे खड़ा कर दिया है । डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता (Congress leader) ने वह बयान साजिश के तहत दिया था ताकि वर्षों बाद घर वापसी कर रहे कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) में भय पैदा कर उनकी वापसी रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से देश विरोधी रही है जब भी कोई काम देश हित मे होता देखते है सवाल उठाना शुरू कर देते है। गृह मंत्री ने RSS प्रमुख व दिग्विजय सिंह के बयानों की तुलना को निरर्थक बताया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की जम्मू काश्मीर (Jammu and Kashmir) में फिर से धारा 370 लागू करने की बात दरअसल सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। धारा 370 के समाप्त होने के बाद जिस तरह से कश्मीरी पंडितों ने वापस कश्मीर लौटना शुरू कर दिया और वहां पर हिंदुओं ने तेजी के साथ व्यापारिक गतिविधियों (business activities) में भाग लेना दिग्विजय सिंह व कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा है । अब दिग्विजय वहां बसने जा रहे हिंदुओं और विशेषकर कश्मीरी पंडितों के मन में एक बार फिर यह भय पैदा करना चाहते हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार (Congress government) बनी तो धारा 370 वापस बहाल कर दी जाएगी जिससे वे वहां जाकर नहीं बसे। उन्होंने उनके मन में भय पैदा कर दिया कि जब कांग्रेस आयेगी, तब 1990 जैसा कत्लेआम होगा. अज्ञात आशंकाओं से हिंदुओं को ग्रसित कर दिया. कश्मीर को पुन: उन्होंने देश से काटने का प्रयास किया हैं।

 

 

डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह पहली बार नही है , जब-जब भी देश हित या देश को गौरांन्वित करने वाले काम होते है, कांग्रेस सबसे पहले सवाल उठाती है। जीवन बचाने वाली वैक्सीन (Vaccine) पर ही कांग्रेस ने सवाल उठा दिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज तक वैक्सीन ही नही लगवाई। वही अब जेल में बंद सिमी आतंकी भी वैक्सीन पर सवाल उठा टीका लगवाने से मना कर रहे है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस व सिमी आतंकियों की सोच एक जैसी है।उन्होंने कहा जी वैक्सीन को लेकर कांग्रेस कितना भी भ्रम फैलाए देश की जागरूक जनता कांग्रेस की मानसिकता व वैक्सीन का महत्व दोनों समझ चुकी है।

आरएसएस व बीजेपी मुसलमान विरोधी नही
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत जी के पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर दिए बयान ओर उस पर दिग्विजय सिंह के द्वारा सवाल उठाने को लेकर कहा कि सबसे भागवत जी और दिग्विजय सिंह के बयान की तुलना ही निरर्थक है।RSS व BJP मुसलमान विरोधी नही है। विरोधी है तो उस मानसिकता और विचारों के जो देश विरोधी है। हम विरोधी है देश मे रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालो के,हम विरोधी है आतंकवादियों को पनाह देने वालो के। हम इनके विरोधी है और हमेशा रहेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button