ताज़ा ख़बर

दमोह सीट पर हारी भाजपा, मलैया परिवार पर लगे गंभीर आरोप 

दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) विधानसभा उपचुनाव (Assembly by polls) में कांग्रेस (Congress) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) को तगड़ा झटका देते हुए जीत हासिल की और सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन (Ajay Tandon) ने 74832 मत प्राप्त कर भाजपा उम्मीद्वार राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) को लगभग 17097 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी राहुल को 57735 मत मिले।

यह सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थी, लेकिन कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से रिक्त हुई। इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव हुआ था और आज मतगणना हुई। मतगणना में 22 प्रत्याशियों में से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने पहले ही राउंड में बढ़त बनाई और बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल सिंह लोधी को पछाड़ते हुए सीट पर अपना कब्जा जमाया।





पिता-पुत्र की भूमिका संदेह के घेरे में 
पराजय के बाद भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी ने इस सीट से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया (Jayant Malaiya) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा  कि मलैया और उनके बेटे सिद्धार्थ (Siddharth Malaiya) ने जानबूझकर उन्हें हराया है. गौरतलब है कि मलैया दमोह सीट से अपने बेटे सिद्धार्थ को टिकट दिलाना चाह रहे थे। लेकिन भाजपा ने राहुल को तवज्जो दी. इसके बाद जयंत मलैया ने अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने के अंदाज़ में यह भी कहा  था कि कांग्रेस के कई लोग लगातार उनके संपर्क में हैं. हालांकि बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने मलैया को समझा लेने का दावा किया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button