ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना: लगातार दूसरे दिन चार लाख से कम मिले मरीज, 3,417 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर (Second wave) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से तीन और चार लाख के बीच नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना मरीजों और कोविड (Covid) से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिससे देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड (Bed), वेंटिलेटर (Ventilator), रेमडेसिविर (Remdesivir) और आॅक्सीजन (Oxygen) की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। देश में सोमवार को 3.68 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,417 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,68,147 नए कोरोना मरीज (Corona patient) मिल हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,99,25,604 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 3,417 लोगों की कोरोना Corona virus)से जान चली गई। इसके साथ कोविड (Covid) से मरने वालों की संख्या 2,18,959 पहुंच गई। बता दें कि पिछले हफ्ते कोरोना वायरस देश पर कहर बनकर टूटा है। इस दौरान 26 लाख से अधिक मामले सामने आए। सात दिनों में जानलेवा वायरस से करीब 23,800 लोगों की मौत हुई। वहीं शुक्रवार को कुल मामले 4 लाख के पार पहुंच गए थे।





राहत: आज तीन लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 15 फरवरी के बाद से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आज राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 3,00,732 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 116,29,3003 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 34,13,642 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका (America) के बाद सबसे अधिक भारत में है।





महाराष्ट्र में कोविड-19 के 56,647 नए मामले, 669 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में 6,68,353 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संबंधी 2,57,470 नमूनों की जांच की गई । अब तक कुल 2,76,52,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button