प्रमुख खबरें

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बक्सर की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों और सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है।

प्रमुख खबरें : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बक्सर की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों और सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है। इस दौरान अश्विनी चौबे फफक-फफक कर रोने लगे। अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं। पहले से दुखी था। चार दिनों से भूखे-प्यासे उपवास स्थल पर किसानों की समस्या को लेकर मेरा साथ दे रहा था। मुझे अभी जानकारी मिली है कि उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर वे मीडिया के सामने कुछ देर तक फफक-फफक कर खूब रोए।

भगवान की कृपा से मैं बच गया- अश्विनी चौबे

अश्विनी चौबे ने कहा कि कल आप लोगों ने देखा कि बक्सर में सड़क दुर्घटना हो गई। काफिले में पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस घटना में कुछ पुलिस के जवान घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कल जो सड़क दुर्घटना हुई, उसके पीछे साजिश रची गई, बीच रोड पर गड्ढा खोलकर रखा गया था। भगवान की कृपा से मैं किसी तरह बच गया, ये हालात बिहार के हैं। जेडीयू, आरडजेडी और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार बिहार में है। बक्सर मेरा संसदीय क्षेत्र हैं जहां के सवाल को लेकर मैं चिंतित रहता हूं. मुझे बहुत दुख है जब किसानों को बक्सर मे पीटा गया और रामचरितमानस पर टिप्पणी की गई है यह बहुत ही दुखद है।

पुलिस पर लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बक्सर के चौसा में जिस तरीके से किसानों को पीटा गया, मैं 24 घंटे उपवास पर बैठा था। रामचरितमानस का जब पाठ मैं कर रहा था तब कुछ गुंडे पहुंचते हैं, मुझ पर पत्थर फेंका गया लेकिन वहां की लोकल पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही. मेरे बॉडीगार्ड नहीं रहते तो कुछ भी वहां हो सकता था. सरकार पूरी तरीके से शांत बैठी हुई है। बक्सर के डीएम, एसपी और डीजीपी सभी को मैंने सूचना दी। मेरे बॉडीगार्ड ने कुछ गुंडों को पकड़ा और वहां के लोकल थाने में लेकर गए लेकिन डीएसपी कह रहे हैं कि मंत्री अपना काम कर रहे हैं तो यह लोग अपना काम कर रहे हैं। तीन लोगों को थाने पकड़ कर लाया गया था। कुछ दबंग लोग उनको वहां से छुड़ा ले जाते हैं।

बक्सर की घटना में दोषी अधिकारी पर हो कार्रवाई’

आगे नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहता हूं कि मेरे साथ जो घटना हुई है अभी तक इस मामले में कोई भी अपराधी को क्यों नहीं पकड़ा गया? जो भी पकड़ा गया था उसे भी छोड़ दिया गया। केंद्र में मंत्री हूं मेरे प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया। जब मैं उपवास पर बैठा था तो कोई भी पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचे। सत्ता के पोषित गुंडे मेरी हत्या कराना चाहते हैं, बिहार के जनता की आशीर्वाद से मैं यहां पहुंचा हूं। बक्सर के किसानों को जिस तरीके से सरकार ने बेरहमी से पिटाई की है. इस मामले में अधिकारियों पर कार्वावाई नहीं होगी तो इसके लिए मैं फिर से आवाज उठाऊंगा. सरकार से मांग करता हूं कि उस अधिकारी पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज हो और उस पर स्पीडी ट्रायल मुकदमा चलना चाहिए.

नीतीश कुमार को मैं छोड़ने वाला नहीं हूं’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 30 जनवरी से महात्मा गांधी के कर्म स्थली से नीतीश कुमार और समस्या कुमार के विरोध में जहां-जहां वो समाधान यात्रा पर गए हैं वहां वहां मैं जाऊंगा और मौन उपवास रखूंगा। जहां जहां मुख्यमंत्री ने जाकर लोकतंत्र की हत्या की है वहां मैं जाऊंगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं दरभंगा में जाकर उपवास करूंगा. नीतीश कुमार को मैं छोड़ने वाला नहीं हूं और डरने वाला भी नहीं हूं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button