ताज़ा ख़बर

भगोड़े चोकसी पर कसा शिकंजा: भारत आएगा या एंटीगुआ जाएगा, आज होगा फैसला

ताजा खबर: डोमिनिका। पीएनबी घोटाले (PNB scam) का भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) पर अब शिकंजा कसता जा रहा है और भारत लाने की कवायद भी तेज हो गई है। चोकसी को कल बुधवार को डोमिनिका (Dominica) की कोर्ट में पेश गया था। सुनवाई के बाद डोमिनिका हाईकोर्ट (Dominica High Court) ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। उसे भारत (India) भेजा जाएगा या एंटीगुआ (Antigua) जाना होगा इस पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। इससे पहले चौकसी के मामले में डोमिनिका के हाईकोर्ट में 3 घंटे हुई सुनवाई हुई थी। हाईकोर्ट की जज बर्नी स्टेफेन्सन (Judge Bernie Stephenson) ने ही चौकसी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था और चौकसी के मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी थी।

डोमिनिका सरकार (dominican government) ने सुनवाई के दौरान दो टूक कहा, मेहुल की याचिका वैध नहीं है। वह अवैध रूप से देश में घुस आया है। भारत का पक्ष मजबूत है और उसे भारत के सुपुर्द कर देना चाहिए। मेहुल को 25 मई को डोमिनिका के रास्ते क्यूबा जाते वक्त पकड़ा गया था। CBI और ED के अधिकारियों की एक टीम भी कोर्ट में मौजूद थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिये हुई सुनवाई के दौरान मेहुल अस्पताल में था। उसके वकील ने दावा किया उसे एंटीगुआ से अपहरण कर लाया गया है, जिस दौरान उसके शरीर में कई चोटें आईं। वह यहां सुरक्षित नहीं हैं और हम उन्हें वापस एंटीगुआ भेजने के लिए उचित भुगतान करने को तैयार हैं।





इस पर कोर्ट ने कहा, चोकसी को सबसे पहले अवैध रूप से देश में घुसने के मामले में कोर्ट में पेश किया जाए और सुनवाई स्थगित कर दी। चोकसी के वकील ने दावा किया कि कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है जिसे आज सुनाया जाएगा। वहीं डोमिनिका में विपक्ष के नेता लेनॉक्स लिंटन (Lenox Linton) ने कहा, चोकसी को वापस एंटीगुआ भेज दिया जाए। जबकि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन (Geston Brown) ने बुधवार को साफ कर दिया कि चोकसी अभी भी भारत का ही नागरिक है। हमने उसे नागरिकता नहीं देने का नोटिस भेजा था जिस पर उसने स्टे ले लिया। उसके खिलाफ भारत में धोखाधड़ी का मामला है और उसे भारत को सौंप देना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button