ग्वालियरमध्यप्रदेश

अब बेटी के जन्म पर मनाई जाती हैं खुशियां, शिवराज की यह अभिनव योजना दूसरे राज्य भी कर रहे लागू : बोले तोमर

स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़ रहे श्योपुर को हमने महानगरों की तरह स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया हैं। लोग एक-एक डॉक्टर की पदस्थापना की मांग करते थे। हमने डॉक्टर बनाने की फैक्ट्री मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराकर श्योपुर में खोल दी हैं।

ग्वालियर। लाड़ली लक्ष्मी योजना मप्र सरकार की ऐसी योजना हैं, जिसे देश के अन्य प्रदेश अपने यहां लागू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस अभिनव योजना के बाद अब घर में बेटी का जन्म होने पर मातम नहीं खुशियां मनाई जाती हैं। जिस दिन बेटी पैदा होती हैं, उसी दिन से उसका उज्जवल भविष्य लाड़ली लक्ष्मी के रूप में लिख दिया जाता हैं। लाड़ली लक्ष्मी के बाद अब प्रदेश में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई हैं। इस योजना के तहत शादीशुदा महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा, जिससे वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रख सकेंगी। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्योपुर के बड़ौदरा में विकास यात्रा के समापन के दौरान कही।

जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़ रहे श्योपुर को हमने महानगरों की तरह स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया हैं। लोग एक-एक डॉक्टर की पदस्थापना की मांग करते थे। हमने डॉक्टर बनाने की फैक्ट्री मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराकर श्योपुर में खोल दी हैं। अब श्योपुर के मरीज इलाज के लिए राजस्थान नहीं जाएंगे, बल्कि राजस्थान के लोग इलाज कराने के लिए श्योपुर आएंगे। उन्होंने कहा कि, पानी की समस्या का स्थाई निराकरण कराने के लिए हमने 100 साल तक की योजना पर काम किया हैं, इसके लिए पार्वती से बड़ौदा टू श्योपुर के लिए पेयजल उद्वहन योजना स्वीकृत कराकर टेंडर प्रक्रिया भी करा दी है।

35 गांवों में नहर निकासी जैसे असंभव को किया हमने
35 गांव में नहर निकासी जैसे असंभव काम को भी हमने संभव कर दिखाया है। जिस मूंझरी बांध के लिए किसान वर्षां से आवेदन देते आ रहे थे, उस मूंझरी बांध को न सिर्फ स्वीकृत करा दिया है बल्कि टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करा दी हैं। कुछ दिनों में इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने विजयपुर के चेंटीखेड़ा बांध की भी शीघ्र स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक दुगार्लाल विजय, जिपं अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी, नप अध्यक्ष भरोसी बाई सुमन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, कैलाशनारयण गुप्ता, रामलखन नापाखेड़ली, श्योपुर नपाध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग, उपाध्यक्ष संजय महानासहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

श्योपुर-मुरैना को मिलेगी 100 डिजीटल स्कूलों की सौगात
केन्द्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधनों में बताया कि, सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहद चिंतित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पढ़ाई को रोजगानार्मुखी बनाने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति में कई बदलाव किए हैं। अब स्कूल-कॉलेजों से निकलने वाले विद्यार्थी नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त बेहतर पढ़ाई मिले, इसके लिए सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं। साथ ही श्योपुर-मुरैना जिले के 100 स्कूलों का चयन डिजीटल स्कूल बनाने के लिए किया गया हैं।

लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाड़ली बहना बनेगी प्रदेश की पहचान
केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार की नीतियों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि, शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में जो योजनाएं बनाई है, उन योजनाओं को अन्य राज्य अपने यहां संचालित करने की योजना बना रहे हैं। लाड़ली योजना ऐसी ही महत्वकांक्षी योजना है। अब प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की हैं। इस योजना के तहत महिलाओं में कुपोषण और एनीमिया की समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक हजार रूपए माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वह अपना पोषण कर सके।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button