भोपालमध्यप्रदेश

सीए के गृह जिले में नेटवर्क बना परेशानी का सबब, बहनों के ऐसे भरे जा रहे हैं योजना के फार्म

महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक सर्वर का इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कई महिलाओं को तो बगैर फॉर्म भरे ही बैरंग लौटना पड़ा। ग्राम धाई खेड़ा के पंचायत सचिव मुकेश सेन ने बताया कि यहां नेटवर्क बिल्कुल नहीं मिल रहा है, जिसके चलते फार्म नहीं भर पा रहे हैं।

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च हुई लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने की शुरूआत 25 मार्च हो गई है। आवेदन भरने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है। इनता ही नहीं महिलाएं फार्म भरवाने के लिए सुबह से ही सेंटरों पर पहुंच जाती है, लेकिन नेटवर्क बहनों के सामने बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। इस तरह की खबरें मप्र के कई जिलों से आ रही है। इस परेशानी से सीएम शिवराज के गृह जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र गुजर रही है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

इछावर विधानसभा क्षेत्र में तो आलम यह है कि पंजीयन करने के लिए संबंधित पंचायत सचिव भवन की छत या पेड़ पर चढ़कर कनेक्टिविटी ढूंढ रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के इछावर में सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है। यहां सर्वर डाउन की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके चलते फार्म भरने में परेशानी आ रही है। इछावर विधानसभा में नेटवर्क की समस्या होने के कारण दिन के अंतराल में महज 38 प्रतिशत ही महिलाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरे गए।

बैरंग लौटना पड़ रहा महिलाओं को
बता दें, पूर्व राजस्व मंत्री और सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा केविधानसभा क्षेत्र में सर्वर की होने की वजह से योजना के फॉर्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक सर्वर का इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कई महिलाओं को तो बगैर फॉर्म भरे ही बैरंग लौटना पड़ा। ग्राम धाई खेड़ा के पंचायत सचिव मुकेश सेन ने बताया कि यहां नेटवर्क बिल्कुल नहीं मिल रहा है, जिसके चलते फार्म नहीं भर पा रहे हैं।

कई ग्रामों में नहीं कनेक्टिविटी
वहीं ग्राम पंचायत खामखेड़ा, साली खेड़ा के पंचायत सचिव सुनील ने बताया कि कनेक्टिविटी कई ग्रामों में नहीं है, जिसके चलते पेड़ों और छतों पर चढ़कर फार्म भरना पड़ रहा है। मामले को लेकर एसडीएम विष्णु यादव ने कहा की फार्म सभी जगह भरा रहे हैं। कुछ आदिवासियों ग्रामों में कुछ समस्या बन जाती है। अभी तक 45 प्रतिशत फार्म भर चुके हैं। बता दें, 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शुरू हो गए हैं। पहले दिन तहसील क्षेत्र में सर्वर डाउन होने से पंजीयन नहीं हो पाए। करीब एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी सर्वर की समस्या बनी हुई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button