ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

MP में मोहन की हुई ताजपोशी: डिप्टी CM शुक्ल-देवड़ा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, मौजूद रहे मोदी-शाह, नड्डा समेत 11 राज्यों के CM

भोपाल। मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव की ताजपोशी हो गई है। भोपाल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी उपमुख्यमंत्री मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि इस दौरान अन्य किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे।

इनके अलावा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हुए। जिनमें मुख्यमंत्री यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम शामिल था। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन किए। यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।’ गौरतलब हे कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह 11:30 बजे स्थिर लग्न और शुभ चौघड़िया में शपथ ली। पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि सुबह 11 बजे से 12:20 बजे तक शुभ चौघड़िया रहा।

मोहन पहली बार 2013 में चुने गए थे पहली बार विधायक
मोहन यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद वे 2018 और 2023 में भी जीतने में सफल रहे. वे शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे. मोहन यादव को संघ का करीबी माना जाता है और ओबीसी समाज से आते हैं। मोहन यादव को सोमवार को विधायक दल का नेता चुना गया। खुद शिवराज सिंह ने विधायक दल के नेता के तौर पर मोहन यादव के नाम पर प्रस्ताव रखा था। वहीं, जगदीश देवड़ा दलित चेहरा हैं, वे मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट से विधायक हैं। देवड़ा शिवराज सरकार में भी मंत्री थे. जबकि राजेंद्र शुक्ला ब्राह्मण चेहरा हैं और रीवा सीट से विधायक हैं. राजेंद्र शुक्ला ने अपना पहला चुनाव 2003 में लड़ा था. वे शिवराज सरकार में भी मंत्री रहे हैं

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button