अन्य खबरें

ईद के मौके पर मिक्स ऐंड मैच करें और दिखें खास

ईद(Eid) इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार(Festival) है, कोरोना वायरस(Corona virus) के चलते ईद को लोग वैसे नहीं मना सकेंगे, जैसे वे हर साल मनाया करते थे, और लॉकडाउन(Lockdown) की बजह से खरीददारी भी नही कर सकेगें। लेकिन कोई बात नही मिक्स ऐंड मैच(Mix and match) कर के भी आप यकीनन बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही ईद मनाएंगे। लॉकडाउन के कारण न जाने कितने लोग अपने परिवारों से दूर होंगे और कई अपनों से मिलने भी नहीं जा पाएंगे। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप परिवार के साथ इस फेस्टिवल (festival)को मनाने के लिए खुद को स्टाइलिश(Stylish) नहीं दिखा सकतीं। फेस्टिवल पर भी लॉकडाउन के आम दिनों की तरह कैजुअल क्लोद्स(Casual Clothes) ही पहनें। क्यों ना आप अपनी वॉरड्रोब(Wardrobe) में पहले से मौजूद कपड़ों में से खुद के लिए आउटफिट और जूलरी सिलेक्ट (Jewelery select) करते हुए इस फेस्टिव मूड में ढल जाएं। हमें यकीन है कि ऐसा करना आपको फील गुड का अहसास करवाएगा। तो देर किस बात की, चलिए देखते हैं कि आप मीठी ईद पर कैसे खुद को खास दिखा सकती हैं।

मिक्स ऐंड मैच शरारा(Mix and match sharara)–शरारा इन दिनों फिर से ट्रेंड(Trend) में बना हुआ है। अगर आप शॉपिंग नहीं भी कर पाई हैं, तो पुराना शरारा भी आपको छा जाने में मदद कर सकता है। बस जरूरत है तो मिक्स ऐंड मैच की। अगर आपके पास येलो कलर(Yellow color) का शरार पड़ा है, तो उसके बॉटम पार्ट(Bottom part) के साथ किसी दूसरे सूट का ब्राइट पिंक(Bright pink) कलर का कुर्ता पहनें। इसे खूबसूरत झुमकों(Earrings) और चूड़ियों के साथ मैच करें। इस स्टाइलिंग को अपनाकर अपने लुक में कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स(Twist and turns) ला सकती हैं।

चिकनकारी कुर्ता(Chikankari Kurta) –चिकनकारी कुर्ता सिंपल होते हुए भी आपको स्टाइलिश लुक(Stylish look) दे सकता है। अगर आपको लगता है कि ये लुक को बोरिंग कर देंगे, तो टेंशन की जरूरत नहीं। इन सूट को जूलरी की मदद से और खास बनाया जा सकता है। इस तरह के सूट के साथ लॉन्ग या हेवी लुकिंग ईयररिंग्स पहनें। अपने बालों को बन में या फिर मेसी हेयर लुक(Messy hair look) में स्टाइल करें, चाहे तो आप इन्हें वेवी लुक(Wavy look) भी दे सकती हैं, और बस आप हो गईं तैयार।अगर आपको कम्फर्ट पसंद है,तो कॉटन बेस्ट चॉइस(Cotton best choice) होगी। ब्राइट या फिर लाइट कलर के कॉटन के सूट से आपको गर्मी में भी कोई परेशानी महसूस नहीं होगी। इसके साथ आप चाहें तो हेवी नेकपीस ऐंड ईयररिंग्स(Neckpiece and earrings) या फिर लाइट वेट जूलरी पहन सकती हैं।

पार्टनर संग पहनें मैचिंग कपड़े (Wear matching clothes with your partner)-इस ईद पर अपने पार्टनर के साथ मैचिंग कलर पहनें और फेस्टिवल पर स्पेशल फील करें। दोनों चाहे तो सेम कलर या फिर एक ही कलर के अलग-अलग शेड्स पहन सकते हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button