भोपालमध्यप्रदेश

MP में मदरसों को लेकर गरमाई सियासत सरस्वती शिशु मंदिर तक पहुंची, कांग्रेस MLA ने की यह मांग

सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के लोगों को तैयार किया जाता है। संघ की विचाराधारा को पढ़ाया जाता है। इसलिए सिर्फ मदरसों को टारगेट न किया, बल्कि सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच होनी चाहिए।

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मदरसों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बीते रविवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मदरसों में पढ़ाई जाने वाली पाठ्य सामग्री की जांच होगी। उनके बाद पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि मदरसों में पठन सामग्री की जांच को लेकर कहा कि मदरसों में कही देशद्रोहिता की शिक्षा तो नहीं दी जा रही है। इसकी जांच होना जरूरी है। इन दो मंत्रियों के बयान के बाद अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रदेश में संचालित हो रही सरस्वती शिशु मंदिर की जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के लोगों को तैयार किया जाता है। संघ की विचाराधारा को पढ़ाया जाता है। इसलिए सिर्फ मदरसों को टारगेट न किया, बल्कि सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच होनी चाहिए। वहीं, इसको लेकर पूछे सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने जांच में किताब का जिक्र किया है। यदि कोई किताब में शाब्दिक त्रुटि है तो उसको ठीक होना चाहिए।

बिना वजह मदरसों को बनाया जा रहा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि मदरसे को कई सालों से अनुदान नहीं मिला है। सरकार को यह साफ करना चाहिए कि अगर मदरसा सही पाए जाते हैं तो अनुदान कब दिया जाएगा। बिना वजह जब मदरसों को निशाना बनाया जाता है तो इससे हमें दुख होता है। जब कोई अच्छा काम करता है और उसे बदनाम किया जाता हैतो इससे हम आहत होते हैं। मसूद ने आगे कहा कि यह महात्मा गांधी का देश हैऔर यह उनके सिद्धांतों पर चलेगा। छात्रों को पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। वो जहां पढ़ना चाहते हैं वहां पढ़ सकते हैं।

उषा ठाकुर ने मानव तस्करी का भी लगाया था आरोप
बता दें इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा था कि प्रदेश के मदरसों की जांच के लिए कलेक्टर को कहा जाएगा। गृहमंत्री ने मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाने का मामला संज्ञान में आने की बात कही थी। इससे पहले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी मदरसों में पढ़ाई को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कुछ मदरसों में मानव तस्करी का भी आरोप लगाया था। कुछ समय पहले बाल संरक्षण आयोग की टीम ने औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई खामियां मिली थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button