खेल

ये मुकाम पाने को पड़ोसी देश से भिड़ेंगे हमारे युवा तुर्क

कोलंबो। भारतीय टीम में भले ही कई स्टार खिलाड़ी नहीं है लेकिन उसके युवा खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T 20 World Cup) टीम में जगह बनाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं और ऐसे में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों की श्रृंखला रोमांचक होने की संभावना है जिसकी शुरुआत रविवार को पहले एकदिवसीय मैच से होगी।

किसी भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत प्रमुख होती है लेकिन इस दौरे में भारत कुछ नये संयोजन आजमा सकता है। श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 (Covid 19) के कुछ मामले आने के बाद यह श्रृंखला पांच दिन देर से शुरू हो रही है। श्रृंखला में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

दासुन शनाका (Dasun Shanaka) पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे तथा धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya De-Silva) और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा (Dushmantha Chameera) को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके।

ब्रिटेन दौरे में जैव सुरक्षित वातावरण (Biosafe Environment) का उल्लंघन के कारण कुसाल मेंडिस (Kusal mendis) और निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwela) के निलंबन और पूर्व कप्तान कुसाल परेरा (Kusal Perera) के चोटिल होने से श्रीलंका कमजोर पड़ गया है। इंग्लैंड (England) के खराब दौरे के बाद यदि उसकी टीम जीत दर्ज करती है तो यह उसके लिये बड़ी उपलब्धि होगी।

भारतीय टीम में पृथ्वी सॉव (Prithvi Shaw), धवन, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की ही अंतिम एकादश में जगह पक्की लग रही है। अन्य स्थानों के लिये हालांकि एक से अधिक दावेदार हैं।

नंबर तीन के लिये देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) और रुतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) दावेदार हैं। यह देखना होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शॉट जमाने की काबिलियत पर भरोसा दिखाया जाता है कि मनीष पांडे (Manish Pandey) को निरंतरता दिखाने के लिये मौका दिया जाता है।

ऑफ स्पिन विभाग में कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gautam) हैं और देखना होगा कि क्या उन्हें बायें हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या पर प्राथमिकता मिलती है। राहुल चहर (Rahul Chahar) और युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) के बीच भी लेग स्पिनर के स्थान के लिये मुकाबला है। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी मौके की तलाश में हैं।

विकेटकीपर के लिये भी इशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) दावेदार हैं। स्वाभाविक हैं कि ऐसे में टीम प्रबंधन को अगले 11 दिन तक इस तरह के कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे।

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंग्लैंड में अपने टेस्ट रिकार्ड में सुधार करने को प्रतिबद्ध है तो धवन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग वाली टीम सीनियर टीम के लिये विकल्प तैयार करना चाहती है।

भारतीय खिलाड़ियों में से अधिकतर टी20 में नियमित तौर पर खेलते रहे हैं। साल के आखिर में टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगा।

भारतीय टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा।

नये खिलाड़ियों में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborthy) और बायें हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) टी20 विश्व कप के लिये टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल हैं।

धवन स्वयं यूएई में होने वाले विश्व कप की टीम में जगह बनाने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं क्योंकि टीम में पारी के आगाज करने के लिये रोहित शर्मा(Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे दावेदार हैं। धवन शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी कर सकते हैं और भारतीय कप्तान अपना दमखम दिखाने के लिये तैयार है।

यही स्थिति भुवनेश्वर की है जो टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मुख्य गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button