सूर्या की 111 रनों की पारी देख हर कोई हैरान, कीवी कप्तान ने भी कही बड़ी बात
सूर्यकुमार की पारी शानदार थी। पहले बल्लेबाजी करने के बाद चेज करते समय पिच पर स्विंग मिल रहा था। भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने जिस तरीके के शॉट खेले ऐसे शॉट्स मैंने कभी नहीं देखे हैं।

नई दिल्ली। टीम इंडिया में मध्यमक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ महीनों से आग उगल रहा है। इतना ही नहीं उनका बल्ला टी-20 वर्ल्ड कप में भी खूब चला था। वर्ल्ड कप के बाद अब वह न्यूजीलैंड में रनों की बौछार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 51 बॉल में 111 रनों की पारी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। इसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का भी नाम शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। विलियमसन ने कहा कि सूर्यकुमार की पारी शानदार थी। पहले बल्लेबाजी करने के बाद चेज करते समय पिच पर स्विंग मिल रहा था। भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने जिस तरीके के शॉट खेले ऐसे शॉट्स मैंने कभी नहीं देखे हैं। सूर्या ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाने का काम किया है।
जड़े थे 11 चौके और 7 छक्के
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच को ही देखें तो सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल में 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। कमाल की बात ये है कि अपनी पारी की आखिरी 19 बॉल में 61 रन बना दिए थे. यानी एक बार अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद तो सूर्यकुमार यादव बेकाबू होकर न्यूजीलैंड के बॉलर्स पर टूट पड़े थे। अपनी एक पारी से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर
122- विराट कोहली
118- रोहित शर्मा
117- सूर्यकुमार यादव
111- सूर्यकुमार यादव
111- रोहित शर्मा
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर
सूर्यकुमार यादव- 111
कॉलिन मुनरो- 109
साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टी-20 इंटरनेशनल में)
सूर्यकुमार यादव- 30 मैच, 1151 रन, 47.95 औसत, 2 शतक, 9 अर्धशतक, 105 चौके, 67 छक्के
मोहम्मद रिजवान- 25 मैच, 996 रन, 45.27 औसत, 10 अर्धशतक, 78 चौके, 22 छक्के