ताज़ा ख़बर

गडकरी का बड़ा बयान: पेट्रोल पंपों में जल्द मिलेगी एथेनॉल की सुविधा, पेट्रोल से कम रहेगी कीमत

ताजा खबर : नागपुर। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों से आम आदमी महंगाई की भारी मार (heavy hit of inflation) झेल रहा है। खाने-पीने से लेकर हर चीज के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। पेट्रोलियम पदार्थों (petroleum substances) की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) के मंत्री नीतीन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब हम देश में जल्द से जल्द पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल से कम कीमत में एथेनॉल जैसी सुविधा (Ethanol-like facility) देंगे। इससे आम आदमी पर बढ़ा बोझ कम होगा।

केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से देश के लोग उग्र हो रहे हैं। ऐसे में अब हम लोगों को आने वाले कुछ दिनों में सुविधा देंगे कि वो पेट्रोल पंप पर एथेनॉल मिल सके, ताकि उनके पास आप्शन उपलब्ध रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल अगर 100 रुपये से अधिक है, तो एथेनॉल ग्राहक को महज 60-65 रुपये लीटर मिलेगा। ग्रीन फ्यूल (green fuel) से प्रदूषण में कमी भी आएगी।





आपको बता दें कि petrol&dieselकी कीमतें बीते लंबे समय से नई उछाल ले रही हैं। सोमवार को भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, 12 जुलाई को नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट 101.19 प्रति लीटर हो गया है। हालांकि, लंबे वक्त के बाद डीजल की कीमतों में कुछ कमी आई है। डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है और अब दिल्ली में ये 89.72 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button