ताज़ा ख़बर

इजराइल का दांव पड़ा उल्टा: कोरोना ने फिर बरपाया कहर, वैक्सीन ले चुके लोग आए चपेट में

ताजा खबर: येरुशलम। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के प्रकोप से पूरी दुनिया (whole world) पिछले डेढ़ साल से जूझ रही है। अब तक इसकी चपेट में करोड़ों लोग आ चुके हैं जबकि लाखों की जान भी जा चुकी है। वहीं पिछले कुछ दिनों पहले इजराइल ने अपने देश में मास्क लगाने की बाध्यता को खत्म करने का दावा किया था, लेकिन का यह दांव उसके लिए उल्टा पड़ गया। मास्क की बाध्यता खत्म करने के एक हफ्ते बाद ही इजराइल (Israel) में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी कोरोना का नया डेल्टा वैरिएंट (delta variant) अपनी चपेट में ले रहा है।

इजराइल उन देशों में शामिल हैं, जो अपनी आधी से अधिक आबादी का वैक्सीनेशन (vaccination) कर चुके हैं। इसके बाद इस्राइल ने तमाम पाबंदियां हटाने के साथ ही मास्क लगाने से छूट दे दी। इसके एक हफ्ते बाद ही इजराइल में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से वृद्धि देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस (corona virus) का खतरनाक डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन ले चुके लोगों को भी तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसके बाद वहां किशोरों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाने की मांग की जा रही है।





अप्रैल के बाद पहली बार मिले 125 नए केस
इस्राइल में सोमवार को 125 नए कोरोना मरीज मिले। आधे से आबादी का टीकाकरण होने वाले देश में अप्रैल के बाद से एक दिन में मिलने नए कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे अधिक है। इजराइल में जनवरी माह में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर था। उस वक्त इजराइल में प्रतिदिन 10 हजार मामले दर्ज किए जा रहे थे। लेकिन उसके बाद उस वक्त की नेतन्याहू सरकार ने तेजी से टीकाकरण कर वायरस पर काबू पा लिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button