भोपालमध्यप्रदेश

CM ने मंत्रियों को दी बधाई: बोले- विकास के मार्ग पर बढ़ती रहेगी डबल इंजन की सरकार, जानें क्या कहा शिवराज ने

भोपाल। करीब 12 दिन के इंतजार के बाद मप्र सरकार ने कैबिनेट विस्तार कर दिया है। राज्यपाल मंगूभाई भाई पटेल ने सोमवार को 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। खास बात यह है कि मंत्रिमंडल में सभी जिलों, क्षेत्रों, अंचलों और पूरे मध्यप्रदेश को साधने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के नए मंत्रिमंडल गठन के बाद सभी मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नव नियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी मंत्री अच्छा परिणाम देंगे, जो मध्यप्रदेश के विकास के लिए बेहतर होगा। वहीं मंत्रिमंडल के गठन के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई मंत्रियों की भी प्रतिक्रिया आई है।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। विकास के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद जेपी नड्डा, सांसद वी डी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के समन्वय से प्रदेश के मंत्रिमंडल का गठन हुआ है। आने वाले समय में शेष स्थानों की भी पूर्ति की जाएगी। वहीं कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मंत्रिमंडल बहुत संतुलित है। मेरी एक कार्यकर्ता की भूमिका रहेगी।

कैबिनेट मंत्री बनने पर यह बोले प्रहलाद-कैलाश
वहीं कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, मैं केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपने कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकूं। इसी तरह कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेजी से विकास करेगा। इस टीम में टेस्ट मैच के खिलाड़ी और टी20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह एक बहुत ही संतुलित टीम है।

सरकार की प्राथमिकताओं पर करेंगे काम: कुशवाहा
कैबिनेट मंत्री नारायण कुशवाहा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं पर काम करेंगे। सभी मध्य प्रदेश के क्षेत्र में काम करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यक्रम चालू हो गए हैं। युवा और महिलाओं पर खास फोकस रखा जाएगा सबको प्राथमिकता दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं अपने प्रदेश संगठन का आभारी हूं। मैं उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। मैं हमेशा प्रदेश क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा. युवाओं को निश्चित तौर पर रोजगार दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री नरेंद्र पटेल
कैबिनेट मंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा ने मुझे हमेशा से सम्मान दिया है और इस दायित्व के लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। मेरी पार्टी के पूर्व जनों के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करूंगा. युवा, किसान, महिला सभी वर्ग के लोगों पर खास ध्यान दिया जाएगा. उनके विकास के लिए बेहतर से बेहतर काम किया जाएगा। वहीं पहली बार के मंत्री चेतन कश्यप ने कहा कि अब नए समीकरणों के आधार पर बीजेपी काम कर रही है। डॉक्टर मोहन यादव सरकार का यह संतुलित मंत्रिमंडल है. जातिगत और क्षेत्रगट समीकरणों के आधार पर मंत्रिमंडल का गठन किया। मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए श्रेष्ठ मंत्रिमंडल है। लोकसभा चुनाव के साथ प्रदेश का विकास ही अगला लक्ष्य है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button