ताज़ा ख़बर

प्रयागराज में सनसनी खेज वारदात: ईंट-पत्थर से कुचलकर एक परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, घर को आग भी लगाई

प्रयागराज। प्रयागराज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। मिल रही खबर के मुताबिक थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की ईंट-पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दंपति के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को ईंट-पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। बताया यह भी जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देर रात दिया है। भोर में लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं।

जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस अफसर मौके पर हैं जांच पड़ताल जारी है। वहीं, एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुरूआती जांच से लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। आशंका है कि उन्होंने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दी। हालांकि बारीकी से जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है।





खागलपुर गांव में भी हुई थी 5 लोगों की हत्या
आज से ठीक 7 दिन पहले यानी पिछले शनिवार को भी प्रयागराज में इसी तरह की वारदात हुई थी। जिसमें 5 लोगों की हत्या की गई थी. बता दें कि खागलपुर गांव में भी एक ही परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या की गई थी. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले थे। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें ससुरालवालों को घटना का जिम्मेदार बताया गया। पुलिस तहरीर के आधार पर चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

मायावती ने ट्वीट कर घटना की निंदा की
प्रयागराज की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर अति-दु:खद, निन्दनीय और चिन्ताजनक है। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button