प्रमुख खबरें

गुजरात विधानसभा को लेकर दूसरे चरण का प्रचार, योगी ने कहा – कांग्रेस परिवारवाद की शिकार

कांग्रेस इस मांग को पूरा नहीं होने देती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही सारे बेरियर हट गए।

अहमदाबाद – गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, पहले चरण के बाद दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले सभी राजनैतिक दलों मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने में लगे हुए हैं। दूसरे चरण के मतदान से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुजरात के बायड विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित कियाष

योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

सीएम योगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत की राजनीति बेईमानी, भ्रष्ट्राचार, अराजकता और कांग्रेस की परिवारवाद की शिकार बन चुकी थी, जिसके कारण लोगों में गुस्सा और राजनीति के प्रति अविश्वास था। तब गुजरात ने 2014 में देश को प्रधानमंत्री दिए हैं। योगी ने कहा कि एक ओर गुजरात के 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को G-20 देशों के प्रमुख के रूप में चुना गया है।

महापुरुषों का कांग्रेस करती है विरोध

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही है। जनता की जरूरत के समय कांग्रेस कभी उसके साथ खड़ी नहीं रह सकती। वहीं आम आदमी पार्टी हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है।

राम मंदिर का भी किया जिक्र

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आयोध्या भगवान राम की पावन जन्म भूमि है। 500 सालों से वहां भगवान राम का मंदिर था, जिसे तोड़ दिया गया था। उसके निर्माण की बात हो रही थी, लेकिन कांग्रेस इसमें बेरियर बन गई थी। कांग्रेस इस मांग को पूरा नहीं होने देती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही सारे बेरियर हट गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button