राजनीति

गुजरात में भूपेंद्र ‘राज 2.0’, ‘आप’ के दांवों पर फिरी ‘झाड़ू’

गुजरात चुनाव में बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बीजेपी ने यहां 156 सीटों पर जीत हासिल कर खुद के ही पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। इस भारी-भरकम जीत के बाद आज भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल ने दूसरे बार सीएम पद की शपथ ली और इसी के साथ उन्होंने गुजरात के बतौर 18वें सीएम के रूप में कार्यभार संभाला है।

राजनीति डेस्क : गुजरात चुनाव में बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बीजेपी ने यहां 156 सीटों पर जीत हासिल कर खुद के ही पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। इस भारी-भरकम जीत के बाद आज भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल ने दूसरे बार सीएम पद की शपथ ली और इसी के साथ उन्होंने गुजरात के बतौर 18वें सीएम के रूप में कार्यभार संभाला है। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से,156 सीटों पर जीत हासिल कर पूरे देश में अपनी जीत का लोहा मनवाया है। खास बात ये है कि बीजेपी की ये जीत इसलिए भी कई मायनों में अहम साबित होती है, क्योंकि बीजेपी ने गुजरात में सातवीं बार अपनी सरकार बनाई है। लगातार सात बार सरकार में बनी रहना ये सिद्ध करता है कि गुजरात की जनता पीएम मोदी और बीजेपी के एजेंडे को अपने जीवन का मूलमंत्र मानते है।

पीएम, केंद्रीय मंत्री और सीएम हुए शामिल

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम गांधीनगर के हैलीपेड मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई प्रदेशों के सीएम और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहें। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत हेमंत बिस्वा भी शामिल हुए। उनके साथ कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी शामिल रहीं।

मंत्रिमंडल की शपथ लेने वाले चेहरे

भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है। जिनमें कनुभाई पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, अय्यर मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरिया, कुबेर भाई डिंडोर, कुंवरजी बावलिया, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू खाबड़, मुकेशभाई पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह जी परमार, कुंवरजी हलपति शामिल है।

कांग्रेस मुक्त गुजरात’ की पहुंच में बीजेपी

गुजरात के इस विधानसभा चुनाव में खास बात तो ये रही है कि बीजेपी के नारे कांग्रेस मुक्त भारत को इस चुनाव में काफी हद तक हवा मिल गई है। दरअसल इस बार चुनाव में कांग्रेस को महज 17 सीटों पर ही जीत का मुंह देखने को मिला है।

आम आदमी पार्टी के दांवों पर चली झाड़ू

वहीं बड़े-बड़े दावे करनी वाली आम आदमी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी। दरअसल चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी इस गुजरात विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा था कि मैं लिखकर देता हूं कि इस बार गुजरात में बीजेपी की नहीं बल्कि आप की सरकार बनने जा रही है। इस दावे पर बीजेपी ने बाल्टी भरकर पानी मार दिया। अब ऐसे में आम आदमी पार्टी उस पानी पर झाड़ू मारते ही नजर आने वाली है। क्योंकि शायद हो सकता है कि अगले चुनाव में ‘आप’ की ‘झाड़ू’, उस बाल्टी भर ‘कमल’ के ‘फूल’ से निकले पानी को समेट सकें।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button