विदेश

तालिबानी आतंकियों को काबू करने में जुटी अफगान सेना, एक दिन में 26 लड़ाकों को कर दिया ढेर

विदेश : काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) से विदेशी बलों (foreign forces) की वापसी के बाद एक बार फिर तालिबानी आतंकियों (Taliban militants) का दबदबा बढ़ना शुरू हो गया है। दावा किया जा रहा है कि इन आतंकियों ने आफगान के 90 फीसदी हिस्से में फिर कब्जा कर लिया है। अमेरिकी सेना (us Army) की वापसी के बाद अब तालिबानी आतंकियों को काबू करने के लिए से सुरक्षा का जिम्मा अफगान सुरक्षा बलों (afghan security forces) पर आ गया है। तालिबानियों के चंगुल से कब्जे वाले इलाके को छुड़ाने के लिए सेना ने अब हमले तेज कर दिए है। बताया जा रहा है कि सेना ने बीते एक दिन में 36 से ज्यादा तालिबानी आतंकियों को ढेर कर लिया है।

खूनी संघर्ष के बीच तालिबानी लड़ाकों ने दावा किया है कि उसने देश के उत्तरी हिस्से के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) में पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही 80 अफगानिस्तान के सुरक्षा बल तालिबान में शामिल हो गए हैं। तालिबान ने गाजियाबाद जिले में अफगान बलों के पास से बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूदों की तस्वीरें भी जारी की हैं। ज्ञात हो कि करीब 20 साल बाद अमेरिका ने अफगान से अपनी सेना को वापस बुला लिया है। इसके बाद, तालिबान और भयंकर रूप में आ गया है. अफगानिस्तान के ज्यादातर जिलों पर कब्जा कर लिया है।





तालिबान ने पाकिस्तान (Pakistan), ईरान (Iran), ताजिकिस्तान (Tajikistan) और तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) को जोड़ने वाले हेरात, फरहा, कंधार, कुंदुज, तखर और बदख्शां प्रांतों में कई बड़े हाईवे और बॉर्डर पोस्ट पर भी कब्जा कर लिया है। जबकि अफगानिस्तान की फोर्स अभी नंगरहार, पक्त्या, पक्तिका, खोस्त और निमरोज प्रांतों में ईरान और पाकिस्तान से लगती बॉर्डर पोस्ट पर कब्जा जमाए हुए है।

वहीं, अफगानिस्तान की लाइफ लाइन पर तालिबान कब्जे की तैयारी में है। दरअसल, तालिबान के आतंकी अफगानिस्तान के ज्यादातर हाईवे पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। कई जगह सफल तालिबान को सफलता भी मिली है। कंधार हाइवे (Kandahar Highway) है, जिसे मेन सप्लाई लाइन मानी जाती है। उसपर तालिबान ने कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा, जलालाबाद काबुल (Jalalabad Kabul) के बीच दूसरी सप्लाई लाइन पर न सिर्फ तालिबान अफगान फौजों पर हमला कर रहा है, बल्कि इस सप्लाई लाइन पर आईएसआईएस की भी नजर है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button