ग्वालियरमध्यप्रदेश

AAP का मिशन मप्र: केजरीवाल-मान कल ग्वालियर में भरेंगे हुंकार, करेंगे बड़ी रैली भी

एमपी में बहुत जल्द टिकटों का ऐलान किया जाएगा। 1 तारीख के बाद कैंपेन शुरू होगा उसके बाद फिर हम लोगों को सामने लाएंगे। ऐसा व्यक्ति जो दागी ना हो,जिस पर कोई आरोप ना हो साफ-सुथरी छवि का हो उसको पार्टी टिकट देगी। वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम फेस को लेकर जून ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला पार्टी का आलाकमान लेगा।

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपना दम दिखाने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी अपना सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल में कर रही है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी यहां से 1 जुलाई को एक बड़ी रैली निकालकर चुनावी प्रचार का शंखनाद करने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ग्वालियर में रैली और सभा करेंगे। इस बात की जानकारी आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल और प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने दी है।

बता दें कि इससे पहले 25 जून को सीएम केजरीवाल का ग्वालियर दौरा प्रस्तावित था। लेकिन प्रशासन की अनुमति ना मिलने के चलते 25 जून के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने 1 जुलाई को कार्यक्रम की अनुमति दी है। जिसके बाद मेला ग्राउंड में आप पार्टी की बड़ी जनसभा आयोजित होगी। केजरीवाल के दौरे को लेकर प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि एमपी में पहली महारैली होने जा रही है। यह आम आदमी पार्टी के चुनाव का आगाज है। फिर मध्यप्रदेश में इलेक्शन कैंपेन को जारी करेंगे, 230 की 230 सीटों पर ये कैंपेन चलेगा। उन्होंने कहा कि अब हम पूरे जोर-शोर से चुनावी आगाज करेंगे। बता दें के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मप्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

मप्र मेें आप जल्द टिकटों का करेगी ऐलान
उन्होंने कहा कि एमपी में बहुत जल्द टिकटों का ऐलान किया जाएगा। 1 तारीख के बाद कैंपेन शुरू होगा उसके बाद फिर हम लोगों को सामने लाएंगे। ऐसा व्यक्ति जो दागी ना हो,जिस पर कोई आरोप ना हो साफ-सुथरी छवि का हो उसको पार्टी टिकट देगी। वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम फेस को लेकर जून ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला पार्टी का आलाकमान लेगा। फिलहाल हम सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे। आप प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया। उन्होंने कहा कि दोनों से ही प्रदेश के लोग त्रस्त हैं, दोनों के करप्शन के किस्से लोगों की जुबान पर है। हम स्वच्छ ईमानदार छवि लेकर आएंगे ऐसे ही उम्मीदवार लाएंगे हमें लोगों का सहयोग प्राप्त है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में इन दोनों पार्टियों को हम धूल चटा देंगे।

आप किसी की बी टीम नहीं, हम हैं जनता के सेवक
बीजेपी हमें कांग्रेस की बी टीम बताती है, हमें यह पता नहीं है कि हम बीजेपी की बी टीम है या कांग्रेस पार्टी की बी टीम है। जून ने कहा कि हम किसी की भी बी टीम नहीं है हम जनता के सेवक हैं, हम जनता के बीच जाएंगे जनता से समर्थन मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हम पंजाब में गुजरात में गोवा में दिल्ली में भी क्या इ टीम थे। अब हमारा जनाधार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और पार्टी का ग्राफ ऊंचा जा चुका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button