प्रमुख खबरें

पंजाब के बाद गोवा में केजरीवाल की घोषणा: अमित पालेकर होंगे आप का सीएम उम्मीदवार, पेशे से हैं वकील

पणजी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब (Punjab) में सीएम पद के उम्मीदवार (CM candidate) की घोषणा करने के बाद अब गोवा में भी सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गोवा में ऐलान किया है कि अमित पालेकर (Amit Palekar) सीएम उम्मीदवार होंगे। उनका नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा था। आप ने पहले ही कहा था कि उनका सीएम फेस भंडारी समाज (Bhandari Samaj) का होगा।अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं।

अमित पालेकर के नाम का एलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ऐसे शख्स को सीएम का चेहरा बना रहे हैं जिसके दिल में गोवा बसता है। जो गोवा के सब लोगों को साथ लेकर चलेगा। चाहे वो किसी भी धर्म-जाति के हों। जो पढ़ा लिखा होगा। जिसे हम गोवा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएंगे वो ईमानदार होगा। अभी तक गोवा के भंडारी समाज के मन में अन्याय की भावना है। पिछले साठ साल में इस समाज से केवल एक बार ढाई साल के लिए सीएम बना था।

कौन हैं अमित पालेकर
अमित पालेकर पेशे से वकील (Advocate) हैं लेकिन हाल ही के दिनों में वे काफी चर्चा में रहे हैं। अमित पालेकर ने कोरोना काल में लोगों की खूब मदद की। उन्होंने अपने पास से एक स्थानीय अस्पताल को 135 बेड डोनेट किए थे। मरीजों को इलाज दिलाने के अलावा, लॉकडाउन में सफर कर रहे परिवारों की मदद भी की थी। पिछले चुनावों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन किया था।





केजरीवाल गोवा में कर चुके हैं बड़ी घोषणाएं
गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली-पानी देने के साथ 13 सूत्री एजेंडा तैयार किया है। इस एजेंडे में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं व्यापार, रोजगार, खनन और बुनियादी ढांचे के विकास को भी शामिल किया गया। अपने चुनावी एजेंडे में आप ने राज्य के लोगों को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने जमीन का अधिकार देने का भी वादा किया है।

10 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है आप
गौरतलब है कि आप ने इसी महीने की आठ तारीख को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 10 प्रत्याशियों के नाम थे, जिनमें भाजपा के पूर्व मंत्री महादेव नाइक, अलीना सालडांगा और वकील से नेता बने अमित पालेकर जैसे नाम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button