अन्य खबरें

इन दो राज्यों को छोड़ बाकी जगह तबाही मचा रहा कोरोना 

नयी दिल्ली. देश में 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ (Chhattisgarh)और लद्दाख (Ladakh) को छोड़ कर सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territory) में कोरोना वायरस (कोविड-19) (Covid-19) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है।
इस दौरान महाराष्ट्र(Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां सबसे अधिक क्रमश: 22474 और 21398 सक्रिय मामले बढ़े हैं। वहीं छत्तीसगढ में 2381 और लद्दाख में 24 सक्रिय मामलों में कमी आयी है।
डेढ़ करोड़ से ज्यादा संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,73,810 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 50 लाख 16 हजार 919 हो गयी है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,44,178 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,29,53,821 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 19 लाख को पार कर 19,29,329 हो गये हैं। इसी अवधि में 1619 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,78,769 हो गयी है।
घटी रिकवरी की रफ़्तार भी
देश में रिकवरी दर घटकर 86 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 12.81 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.19 फीसदी रह गयी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button