ताज़ा ख़बर

आज संसद में फिर गूजेंगा पेगासस जासूसी का मुद्दा, विपक्ष बना रहा खास रणनीति

ताजा खबर : नई दिल्ली। संसद (Parliament) में आज दूसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं। विपक्ष पेगासस जासूसी (Pegasus spy), किसान आंदोलन (Farmers Movement) और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी दल (opposition party) आज सुबह संसद भवन में बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगे। यह बैठक 10 बजे शुरू होगी। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सुखेंदु शेखर राय (MP Sukhendu Shekhar Rai) ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत पेगासस ‘जासूसी’ मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। पार्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी थी।

विपक्षी दलों ने सोमवार को, इस्राइली स्पाइवेयर पेगासस ()israeli spyware pegasus का उपयोग कर देश में प्रमुख हस्तियों की कथित फोन टैपिंग (phone tapping) को लेकर सरकार पर निशाना साधा और एक स्वतंत्र न्यायिक जांच या संसदीय समिति की जांच की मांग की। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से स्पष्टीकरण की मांग की है। सोमवार को मानसून सत्र की शुरूआत में ही इस्राइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिये जासूसी मामले के खुलासे ने अन्य सभी मुद्दों को पीछे छोड़ दिया है।





बताया जा रहा है कांग्रेस सहित पूरा विपक्षी दल ने सभी मुद्दों को एक तरफ रखते हुए जासूसी मामले पर सरकार को घेरने की प्राथमिकता देने की नई रणनीति तैयार की। दूसरी ओर सरकार भी दूसरे मुद्दों पर पलटवार करने के बदले जासूसी मामले में विपक्ष के हमले का जवाब देने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। विपक्ष ने इस मामले में पहले दिन की तरह ही तीखे तेवर बरकरार रखने के साफ संदेश दिया है।

नियम 267 के तहत नोटिस
TMC ने कहा कि तृणमूल के सुखेंदु शेखर राय ने पेगासस मामले पर (नियम) 267 के तहत नोटिस दिया है। नियम 267 विपक्षी सांसदों को उच्च सदन में नियमित कामकाज को रोककर किसी ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लिखित नोटिस देने का अवसर देता है। एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ (international media association) ने रविवार को बताया कि भारत में दो मौजूदा मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं और एक मौजूदा न्यायाधीश सहित 300 से अधिक सत्यापित मोबाइल फोन नंबरों को स्पाइवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिये कथित रूप से निशाना बनाया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button