ताज़ा ख़बर

समाप्त हुआ संसद का शीत सत्र : निर्धारित समय से एक दिन पहले दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) अपने निर्धारित तय समय से एक दिन पहले आज बुधवार को समाप्त हो गया। सरकार ने अपने अधिकतर विधायी एजेंडे पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ लोकसभा व राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलना था, लेकिन इस एक दिन पहले दोनों सदनों की कार्यवाही एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

हालांकि इसकी अटकलें पहले से ही थीं कि शीतकालीन सत्र बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो सकता है। क्योंकि सदन (लोकसभा) में कोई भी विधायी कार्य बुधवार यानी आज के लिए सूचीबद्ध नहीं था। शीतकालीन सत्र में कुल 18 बैठकें हुई। इस दौरान दोनों सदनों में विपक्ष (Opposition) के हंगामे के कारण सत्र डेढ़ दिन से अधिक का नुकसान हुआ। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि लोकसभा में दो दिसंबर को 204 फीसदी का रिकॉर्ड काम हुआ।

वहीं इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू (Chairman M Venkaiah Naidu) ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of the Opposition Mallikarjun Kharge) ने एक अखबार की खबर का हवाला देकर अयोध्या से संबंधित एक मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन नायडू ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। सभापति ने खड़गे से कहा कि मुद्दे को उठाने के लिए उन्हें नोटिस देना चाहिए था।

इन मुद्दों पर सरकार को घेरता रहा पूरा विपक्ष
इसके अलावा शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने जिस दो मुद्दे को सबसे अधिक उठाया वे थे लखीमपुर खीरी हिंसा और राज्यसभा से 12 सांसदों का निलंबन। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ विपक्ष के कई नेताओं ने किसानों को कुचलने के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा टेनी के पिता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) के इस्तीफे को लेकर सदन को बाधित किया। विपक्षी नेताओं ने इस दौरान मार्च निकालकर संसद परिसर के बाहर भी प्रदर्शन किया। हालांकि विपक्ष के हंगामे के दौरान कई अहम विधेयक भी पास हुए।





केन्द्र सरकार ने यह बिल कराए पास

  • कृषि कानून निरसन विधेयक और चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक जैसे प्रमुख कानूनों को पारित किया गया।
  • वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने वाला विधेयक मंगलवार को राज्यसभा में पास हुआ। बिल के खिलाफ विरोध जताते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।
  • केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में मंगलवार को लड़कियों की विवाह की आयु 18 से बढ़ाकर 21 करने संबंधित विधेयक पेश किया।
  • चुनाव कानून संशोधन विधेयक, 2021 संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है। इसमें मतदाता सूची से दोहराव को समाप्त करने के प्रावधान हैं। सदन में विपक्ष ने इस बिल का भी भारी विरोध किया था।
  • विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच लोकसभा में जैव विविधता (संशोधन) विधेयक, 2021 को भी पेश किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button