ताज़ा ख़बर

जेनेवा के बाद लंदन में पाक विदेश मंत्री का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने दुनिया भर के देशों से की यह मांग

लंदन। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री (foreign Minister) का विरोध लगातार जारी है। पहले जेनेवा (Geneva) और अब लंदन (London) में विरोध हुआ है। तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर लंदन गए पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) के खिलाफ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कार्यकर्ताओं (Activists of Pakistan Occupied Kashmir) ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में कश्मीर के लोगों के साथ बलूच और सिंध प्रांत के लोग भी शामिल थे।

कुरैशी के पहुंचते ही नेशनल इक्वेलिटी पार्टी जम्मू कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान और लद्दाख (NEP JKGBL) के सज्जाद राजा के नेतृत्व में कश्मीरी पाकिस्तानी उच्चायुक्त (Kashmiri Pakistani High Commissioner) के आवास के सामने जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार (Atrocity) कर रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कश्मीर व गिलगिट बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) के लोगों के बुनियादी अधिकार छीन लिए गए हैं।





प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दुनिया पाकिस्तान को इस अत्याचार और आतंकवाद (terrorism) के लिए जिम्मेदार ठहराए। विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी द्वारा उन्हें जबरन गायब कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों को बुनियादी राजनीतिक अधिकारों से वंचित किया गया है। उन्होंने शेम-शेम पाकिस्तान के नारे भी लगाए और यूके सरकार (UK government) से कुरैशी को तरजीह नहीं देने के लिए भी कहा।

जेनेवा में भी हुआ था प्रदर्शन
बता दें, एक दिन पहले जेनेवा स्थित यूनाइटेड नेशन के मानवाधिकार कार्यालय के सामने भी रविवार को प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान भी पाकिस्तान विरोधी नारे लगे थे और आतंक को शरण देने का आरोप लगाया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button