मध्यप्रदेश

मधुबन में राधिका नाचे गाने पर विवाद: नरोत्तम का अल्टीमेटम, तीन दिन में नहीं मांगी माफी तो होगी कड़ी कार्रवाई

भोपाल। वीडियो एलबम (video album) में मधुबन में राधिका नाचे (madhuban mein radhika nache) गाने पर फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी (film actress sunny leone) के अश्लील नृत्य (porn dance) पर मचा बवाल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि हमारी धार्मिक आस्था (dharmik astha) पर चोट पहुंचाने वाले गाने पर शाकिब, तोशी (Shakib, Toshi) और अभिनेत्री माफी मांगे। साथ उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम (Ultimatum) देते हुए गाने को यूट्यूब (youtube)से हटाने की भी बात कही है। अन्यथा उनके खिलाफ मध्य प्रदेश में कार्रवाई की जाएगी।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ विधर्मी हिंदू आस्थाओं (hindu asthaon) को लगातार चोट पहुंचा रहे हैं। राधा मां (radha maa) हमारी भगवान हैं। हम उनकी पूजा करते हैं। एमपी के गृहमंत्री ने कहा कि शारिब और तोषी हमारी आस्थाओं को चोट पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं सनी लियोनी, शारिब और तोषी को हिदायत देता हूं कि समझें और संभलें। तीन दिन में माफी नहीं मांगी या वीडियो नहीं हटाया तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

यू-ट्यूब गाने का सोशल मीडिया पर बवाल
उल्लेखनीय है कि सनी लियोनी पर फिल्माया गया गाना- मधुबन में राधिका नाचे….को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। हालांकि यह गाना करीब 95 लाख लोग देख चुके हैं जिनमें से दो लाख से ज्यादा लोगों ने रि-एक्शन दिया है। बड़ी संख्या में इसे लोगों ने नापसंद किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने शारिब-तोषी को कहा है कि वे दूसरे धर्म पर इस तरह के गाने बनाकर देखें।

बता दें कि सनी लियोनी के इस गाने ने इन दिनों जमकर कंट्रोवर्सी क्रिएट (create controversy) की है। आलम ये है कि इस गाने को सोशल मीडिया (social media) पर जमकर ट्रोल किया जा रहा। ट्रोल्स का आरोप है कि गाने के जरिए सनी लियोनी ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button