प्रमुख खबरें

क्या फिर भाजपा से अलग होकर सत्ता में बने रहने तरीके खोज रहे नीतीश: चिराग का निशाना

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से हाल में की मुलाकात के दौरान खुद के सत्ता में बने रहने को लेकर बातचीत की होगी। यह बात उन्होंने तब कही, जब मीडिया ने जातिगत जनगणना को लेकर बीते दिनों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई बैठक को लेकर सवाल किया। बता दें कि चिराग पासवान अपने पिता स्व. राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) द्वारा बनाई लोजपा से बीते कुछ महीनों पहले अलग कर दिए गए हैं।

नीतीश और तेजस्वी के बीच हुई बातचीत पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने पूछा कि बिहार में जातिगत जनगणना के लिए बंद कमरे में कौन सी बात हो रही है या कुमार अपनी सहयोगी भाजपा (BJP) से एक फिर अलग होकर सत्ता में बने रहने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं? उन्होंने CM द्वारा यादव को इतना समय देने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि हाल में कुमार राजद द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में शामिल होने के लिए पैदल गए थे।





कुमार ने यादव की धन शोधन के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर RJD से संबंध तोड़ लिया था और BJPसे हाथ मिला लिया था। जातिगत जनगणना की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए चिराग पासवान ने कहा, केंद्र पर शासन करने वाली मुख्यमंत्री की सहयोगी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जातिगत जनगणना नहीं कराएगी, इसलिए यह विश्वास करना कठिन है कि (यादव के साथ) उनकी बातचीत इस मुद्दे पर हुई थी। कुमार कुर्सी पर बने रहने के लिए समझौता करने की कोशिश कर रहे होंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें यादव के पिता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के नेतृत्व वाले राजद के साथ कुमार के फिर से जाने की संभावना लगती है, चिराग पासवान ने कहा, क्यों नहीं, मुख्यमंत्री की सत्ता की प्यास ने उनके कई राजनीतिक चेहरे को जन्म दिया है। इसकी भी निश्चित रूप से संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button