मध्यप्रदेश

शिवराज पर नाथ का पलटवार: आप इतना झूठ बोलते हो कि झूठ को भी आ जाती है शर्म

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chauhan) के लगाए आरोपों पर पलटवार किया। नाथ ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी मैं तो आपके बारे में शुरू से ही कहता हूं कि आप एक अच्छे एक्टर (actor) हो, अच्छे कलाकार हो, कलाकारी खूब अच्छे से जानते हो, सुबह से रात तक झूठ बोलते हो,जनता को गुमराह (mislead the public) करते हो, रोज झूठी घोषणाएं करते हो, इतना झूठ बोलते हो कि झूठ भी शर्मा जाती है।

नाथ ने आगे भी हमला करते हुए एक स्थान पर की गई अपनी घोषणा को खुद ही अगले स्थान पर भूल जाते हो, आपको तो राजनीति छोड़कर मुंबई (Mambai) चले जाना चाहिए, वहां कलाकारी करना चाहिए, आप कई बड़े अभिनेताओं (big actors) को भी पीछे छोड़ दोगे लेकिन आप यह ध्यान जरूर रखना कि 2 नवंबर को इन उपचुनावो के परिणाम के बाद यह डायरेक्टर (director) आपको छोड़ेगा नहीं, आप की कुर्सी हर हाल में छीन लेगा।





नाथ ने कहा कि शिवराज कह रहे हैं कि हम विकास की बात नहीं करते, अरे विकास की बात तो आप नहीं करते, हम तो रोज विकास की ही बात करते हैं। मैं तो आपको रोज खुली चुनौती दे रहा हूं कि आप अपने 17 वर्ष का विकास का हिसाब लेकर प्रदेश के किसी भी मंच पर आ जाइए, मैं अपनी 15 माह की सरकार का विकास का हिसाब लेकर आ जाता हूं, जनता खुद फैसला कर लेगी कि किसने विकास के काम किए हैं और किसने सिर्फ झूठी घोषणाओं के दम पर जनता को गुमराह करने का काम किया है।

पिछले 17 वर्ष में आपने 22 हजार से अधिक झूठी घोषणाएं की है। हम तो रोज विकास पर बात कर रहे हैं, हम महंगाई की बात कर रहे हैं, किसानों की बात कर रहे हैं, खाद के संकट की बात कर रहे हैं, बिजली के संकट की बात कर रहे हैं, बारिश से खराब फसलो की बात कर रहे हैं, युवाओं के रोजगार की बात कर रहे हैं, बहन-बेटियों के सम्मान व सुरक्षा की बात कर रहे हैं, प्रदेश में बढ़ रहे कुपोषण की बात कर रहे हैं, आदिवासी-पिछड़े वर्ग के लोगों पर बढ़ रहे अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाओं की बात कर रहे हैं, कर्मचारी वर्ग के हितों की बात कर रहे हैं लेकिन आप तो विकास की बात छोड़, सिर्फ गुमराह करने वाले मुद्दे, झूठी घोषणाएं, झूठे भूमि पूजन, झूठे शिलान्यास, झूठे नारियल फोड़ने में ही लगे हुए है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button