विदेश

अमेरिका के घातक विमानों और हथियारों ने बढ़ाई क्रूर तालिबान की ताकत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (us Army) के वापसी के बाद तालिबान (Taliban) ने देश में अपना अधिकार जमा लिया है और वह एक बार फिर क्रूरता पर उतर आया है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अमेरिकी सैन्य हथियार (US military weapons) तालिबानियों के हाथ लग गए हैं। यह आत्याधुनिक हथियार तालिबान को और मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से लेकर सांसदों तक ने चिंता जताई है कि तालिबान अब अफगानिस्तान की सेना को अमेरिका की तरफ से मिले घातक विमानों और हथियारों से लेकर रात को हमला करने में मददगार तकनीक तक से लैस हो गया है।

महज एक महीना पहले ही अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अमेरिका से काबुल पहुंचे 7 नए हेलिकॉप्टरों की तस्वीर साझा की थी। इसके कुछ दिन बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) ने मीडिया से पेंटागन (pentagon) में कहा था कि हम इस तरह का सहयोग जारी रखेंगे। इसके महज कुछ सप्ताह बाद ही तालिबान ने न केवल तकरीबन पूरे मुल्क पर कब्जा कर लिया है बल्कि भागते समय अफगान सेना की तरफ से छोड़े गए हथियार और उपकरण भी उसके हाथ लग गए हैं।

तालिबान के हाथ लगे अमेरिकी हथियार
ये खुलासा अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की एक चिट्ठी के जरिए हुआ है। कई रिपब्लिकन सीनेटर्स ने बाइडेन प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी है। उस चिट्ठी में कहा गया है कि तालिबान के हाथ अमेरिका के हथियार लग गए हैं। इन हथियारों में UH-60 Black Hawks भी शामिल है. ऐसे में इस लापरवाही के लिए अब बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) की जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है।





चिट्ठी में लिखा गया है कि ये हैरान कर देने वाली बात है कि एक हाई टेक मिलिट्री हथियार (hi tech military weapons) जिसे अमेरिकी लोगों के पैसों से खरीदा गया है, वो आज तालिबान और उसके आतंकी संगठनों के हाथ लग गया है। उन हथियारों को सुरक्षित रखना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए थी। जवानों को वापस बुलाने से पहले हथियारों को अपने पास रखना जरूरी था। अब क्योंकि ये लापरवाही हो गई है, ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी ने बाइडेन प्रशासन से पूरा ब्योरा मांगा है। जानने का प्रयास है कि पिछले साल से अफगान सेना को कितने अमेरिकी हथियार दिए गए हैं।

अफगान सेना के छोड़े गए वाहनों की लंबी कतार और नए हथियारों की खुली पेटियां, संचार उपकरणों और यहां तक कि सैन्य ड्रोनों की कतार का निरीक्षण करते तालिबान आतंकियों की वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। इन वीडियो की तरफ इशारा करते हुए एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने बिना नाम बताए कहा, जो भी नष्ट नहीं हुआ है, वो अब तालिबान का है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button