ताज़ा ख़बर

यूपी के 17 जिलों में बने भाजपा के निर्विरोध जिपं अध्यक्ष, सपा ने लगाया यह बड़ा आरोप

ताजा खबर: नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में जिला पंचायत अध्यक्ष (District panchayat president) के नामांकन (Nominations) के दौरान सत्तारूढ़ दल भाजपा (ruling party BJP) का भारी दबदबा रहा। 17 जिलों में भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित (BJP elected president unopposed) होने पर पार्टी में उत्साह दिखाई देने लगा है। वहीं विपक्षी पार्टियों में मायूसी छाई हुई है। हालांकि 57 जिलों में भाजपा और प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा (Main opposition party SP) के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। मथुरा समेत राज्य के कुछ अन्य जिलों में भाजपा का अन्य पार्टियों से भी कड़ा मुकाबला हो सकता है।

बताया जा रहा है कि कल शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन के दौरान 17 जिलों में सिर्फ भाजपा के ही उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाए थे। लेकिन अन्य जिलों में मुख्य विपक्षी के रूप में सपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इटावा में सपा (SP) के अंशुल (Anshul) निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 29 जून को नाम वापसी होगी और 3 जुलाई को वोट पड़ेंगे।





बिछने लगी है बिसात : वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिश हालांकि पहले से ही शुरू है लेकिन नामांकन के साथ ही इसमें और तेजी आ गई है। कई जिलों में पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। सदस्यों को अपने पाले में मिलाने की कोशिशें जारी हैं। भाजपा (BJP) पर सपा (SP) लगातार धमाकाकर सदस्यों को अपने पाले में करने का आरोप लगा रही है।

पंचायत चुनाव में धांधली कर रही है भाजपा सरकार : अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भाजपा पंचायत चुनाव में धोखाधड़ी और धांधली (fraud and rigging) कर रही है। वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक आचरण (undemocratic conduct) अपनाए हुए हैं। जिला पंचायत सदस्यों को अध्यक्ष पद पर नामांकन तक करने नहीं दिया गया। तमाम सदस्यों को धमका कर अपने खेमे में करने का प्रयास चल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button