व्यापार

Jio का नया प्लान लॉंच, जाने क्या मिलेगी सुविधा

व्यापार: नई दिल्ली। अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling), ज्यादा इंनटरनेट (internet) का उपयोग और बार बार रीचार्ज (recharge) की झंझट से बचाने के लिए जियो (jio) ने नया प्लान लॉंच (launch) किया है।

एक साल की वैलिडिटी (validity) वाले इस प्लान पर 3499 रुपए खर्च करने होंगे। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 3GB के हिसाब से टोटल 1095 GB डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।

प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स (additional benefits) में जियो टीवी (jio tv) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) कई और जियो ऐप्स (jio apps) का फ्री सब्सक्रिप्शन (free subscription) मिलता है।

इसके अलावा 2397 रुपए वाला प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 365जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस मिलते है। इसमें माय जियो, जियो टीवी और जियो सिनेमा समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस फ्री मिलेगा।

2,399 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में रोजाना 2जीबी मिलता है यानी पूरी वैधता में कुल 730जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें जियो टू जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा के अलावा माय जियो, जियो टीवी और जियो सिनेमा समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस फ्री मिलेगा।





2,599 रुपए वाला प्लान
इस पैक में हर दिन 2 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 10GB अतिरिक्त डाटा भी इस पैक में मिलता है। जियो-टू-जियो अनलिमिटेड और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे। इसके अलावा जियो ऐप्स और डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की एक साल की मेंबरशिप (Membership) भी इस रिचार्ज में मुफ्त है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button