ताज़ा ख़बर

भारत ने काबुल में बंद किया अपना दूतावास: 120 कर्मचारियों को लेकर गुजरात पहुंचा वायुसेना का विमान

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद देश में बड़ा संकट पैदा हो गया है। अफरातफरी महौल के बीच अफगानिस्तान छोड़कर भागने की फिराक में जुट हुए हैं। इस बीच भारत (India) काबुल (Kabul) में अपने दूतावास (embassy) को बंद कर सभी कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। वायुसेना का सी-17 विमान (Air Force C-17 aircraft) 120 भारतीयों को लेकर गुजरात के जामनगर एयर पोर्ट पर पहुंच गया है। हालांकि खबर मिल रही थी कि काबुल से उड़ा वायुसेना का विमान दिल्ली पहुंचेगा।

इससे पहले कल सोमवार को भी राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों सहित करीब 40 लोग को दिल्ली पहुंचे। वहीं इससे पहले देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने पहली बार अफगानिस्तान संकट पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए।





गृह मंत्रालय ने वीजा नियमों में किया बदलाव
अफगानिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (केंद्रीय गृह मंत्रालय ) द्वारा वीजा के नियमों में बदलाव किया गया है। अब एक e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी बनाई गई है, जिसके जरिए अफगानिस्तान से आ रह लोगों को वीजा मिल पाएगा। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से भागकर भारत आ रहे हैं, क्योंकि ऐसे हालातों में सबसे पास सुरक्षित देश भारत ही है।

इसके अलावा अफगानिस्तान के ही उदारवादी विचारों के लोग भी देश से पलायन कर रहे हैं। खासतौर पर महिलाओं में डर का माहौल है और वे तालिबान से बचकर निकलना चाहती हैं। इस बीच भारत सरकार ने काबुल में अपने दूतावास से राजदूत को वापस बुलाने का फैसला लिया है। उनके अलावा अन्य स्टाफ भी तत्काल वापस बुलाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button