ताज़ा ख़बर

रामनवमीं पर JNU में विवाद: ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच जमकर मारपीट, दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लगाए यह आरोप

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एकबार फिर से हंगामा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जेएनयू कैंपस में एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र आपस में भिड़ गए और कैंपस में मारपीट की घटना भी हुई है और यह विवाद देर रात तक चलता रहा। दोनों गुटों के बीच विवाद की जो वजह बताई जा रहा है वह यह है कि लेफ्ट के छात्रों ने रामनवमी की पूजा में बाधा डालने की कोशिश की, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया तो वहीं लेफ्ट के छात्रों का आरोप है कि राइट विंग के छात्रों ने उन्हें नॉनवेज खाने से रोका था, जिसकी वजह से हंगामा हो गया।

सूत्रों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात को अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करी पड़ी। जेएनयू प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही जी और ऐसी किसी भी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी के पहनावे पर, खाने पर और आस्था पर कोई रोक-टोक नहीं की जा सकती है। सभी छात्र अपने हिसाब से अपने धर्म का पालन करते हैं। मेस स्टूडेंट कमेटी चलाती है और वही मेन्यू भी तय करती है।

घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल कैंपस में पुलिस दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से पूछताछ कर रही थी। दोनों पक्ष अलग-अलग बैठकें करने में जुटे हैं। जेएनयू छात्र संगठन ने पूरे मामले की शिकायत जेएनयू प्रशासन से की है। वाम पंथी छात्रों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल मेस सचिव से भी मारपीट की है। वहीं एबीवीवी छात्रों ने आरोप लगाया कि वाम पंथी छात्रों ने कावेरी हॉस्टल में उन्हें रामनवमी की पूजा करने से रोका। हालांकि बाद में रामनवमी पूजा संपन्न कर ली गई।





एबीवीपी की सफाई
वहीं इन आरोपों पर एबीवीपी का कहना है कि उनकी ओर से यह अपील की गई थी कि रविवार को कैंपस में रामनवमी की पूजा होगी, पूजा के दौरान मेस में नॉनवेज ना बिके, लेकिन इस बात को नहीं माना गया, जिसकी वजह से हंगामा हो गया। वहीं लेफ्ट के छात्र आए और पूजा को रोकने की कोशिश की और इसमें व्यवधान डाला। इसके अलावा भोजन के अधिकार को लेकर बेवजह का हंगामा करने की कोशिश की। वामपंथी मुसलमानों और हिंदुओं के बीच असमानता और जातीय सफाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो शांति से अपने-अपने त्योहार मना रहे हैं। अभाविप की महामंत्री निधि त्रिपाठी ने छात्रा दिव्या और एक दिव्यांग छात्र के साथ मारपीट का आरोप वाम संगठनों पर लगाया है।

क्या बोले वाम संगठन
आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा कि मेरे साथ भी मारपीट हुई है। उन्होंने कहा कि मेस में खाने में क्या बनेगा ये वहां की मेस की समिति तय करती है जिसे वहां के छात्र ही चलाते हैं लेकिन एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने मेस में नॉन वेज बनने से रोका और रात को हमारे ऊपर पथराव किया। उन्होंने कहा कि कौन क्या खायेगा और क्या पहनेगा ये जेएनयू के छात्र तय करेंगे। एबीवीपी के कार्यकताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button