ताज़ा ख़बर

ब्रिटेन पर भारत का दबाव रहा कारगर: कड़ी आपत्ति के बाद कोविशील्ड को दी मान्यता

लंदन। कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) की मान्यता को लेकर भारत (India) का ब्रिटेन (Britain) पर बनाया गया दबाव काम आ गया है। भारत के दबाव के आगे ब्रिटेन ने अपनी पॉलिसी में सुधार करते हुए आखिरकार सीरम इंस्टिट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India) के द्वारा बनाई कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ (Corona Vaccine ‘Covishield’) को भी मान्यता दे दी है। इससे पहले कल ब्रिटेन ने कहा था कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले भारतीयों को ब्रिटेन आकर क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। जिस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई थी।

ब्रिटेन ने अपनी ट्रैवल पॉलिसी (travel policy) में बदलाव करते हुए कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है लेकिन उसने भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) को मंजूरी नहीं दी है जिसके कारण जमीनी स्तर पर भारतीय यात्रियों के लिए कोई खास बदलाव नहीं होगा। ब्रिटेन सरकार की नई गाइडलाइंस (new guidelines) में कहा गया है कि अगर किसी भारतीय ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली है और वह ब्रिटेन आता है तो उसे अभी भी क्वारंटीन (quarantine) में रहना होगा। ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि वह वैक्सीन सर्टिफिकेट के मान्यता को लेकर भारत के साथ मिलकर काम कर रही है।





आक्सफोर्ड -एस्ट्राजेनेका (Oxford – AstraZeneca) की बनाई कोरोना वैक्सीन के फॉर्मूले से ही भारत में कोविशील्ड बनाई गई है। हालांकि, ब्रिटेन ने कोविड-19 (Covid-19) यात्रा नियमों में बदलाव के बाद एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने वाले लोगों को क्वारंटीन से छूट दी लेकिन कोविशील्ड लेने वालों के लिए यह व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया था। भारत सरकार (Indian government) ने भी मंगलवार को कहा था ब्रिटेन ने कोरोना वैक्सीन कोविशीलड को मान्यता नहीं देकर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया है और अगर इसका कोई समाधान नहीं निकाला जाता है तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

ब्रिटेन में मौजूदा ट्रैवल नियम क्या हैं?
ब्रिटेन की यात्रा के संबंध में फिलहाल लाल, एम्बर और हरे रंग की तीन अलग अलग सूचियां बनाई गई हैं। खतरे के अनुसार अलग-अलग देशों को अलग अलग सूची में रखा गया है। अगर कोई देश रेड लिस्ट में है तो उससे आने वाले यात्री को ब्रिटेन पहुंचने के बाद 10 दिन होटल में क्वारंटीन रहना जरूरी है और यह अवधि खत्म होने से 2 दिन पहले उसे कोरोना जांच भी करानी होती है। जिन लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है, उन्हें भी ये नियम मानने पड़ते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button